आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने बुधवार को लखनऊ से दिल्ली तक के लिए साइकिल संदेश यात्रा निकाली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस साइकिल संदेश यात्रा को झंडी दिखा कर प्रसपा कार्यालय सेे रवाना किया।
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ छात्रों के पक्ष में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की साइकिल संदेश यात्रा युवाओं को जागरुक करने का काम करेगी। चारों तरफ बेरोजगारी का माहौल है, जिसकी वजह से युवा सड़कों पर फालतू घूमने के लिए मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें- बेरोजगारी व निजीकरण के खिलाफ सपा के युवा संगठनों का लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में हल्ला बोल, लाठीचार्ज
प्रसपा प्रमुख ने आगे कहा कि सरकार को चिंता करना चाहिए, क्योंकि आज युवा बेरोजगार है देश में बेरोजगारी बढ़ी है। खासकर उत्तर प्रदेश में बेरोजगार होने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल होने वाले सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पार्टी के लोगों को बधाई देता हूं। कोरोना महामारी के बीच इस यात्रा को निकालने से युवाओं में भरोसा पैदा होगा।
यह भी पढ़ें- शिवपाल की मांग, कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी सहकारी ग्राम्य विकास बैंक की शाखाओं का निर्वाचन किया जाए स्थागित
शिवपाल यादव ने बताया कि लखनऊ से शुरू होने वाली साइकिल यात्रा, उन्नाव, औरैया , इटावा, शिकोहाबाद, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर से होते हुए इंडिया गेट दिल्ली पर 26 सितंबर को यात्रा संपन्न होगी। कार्यक्रम शिवपाल यादव के साथ प्रसपा नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।