आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आए दिन बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और हत्या जैसे जघन्य अपराधों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को सीएम आवास के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे आप के नेता व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बेटियों की सुरक्षा के लिए आंचल फैलाकर सीएम योगी से बेटियों के सुरक्षा की भीख मांगी।
सीएम आवास के गेट की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, हालांकि सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद पुलिस ने लाठी से पिटाई के बाद प्रदर्शनकारियों को बस में भर दिया। हालांकि इसके बाद भी आप के नेता व कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहें। जिसके बाद पुलिस बस से प्रदर्शनकारियों को लेकर ईको गार्डेन के लिए रवाना हो गयी।
यह भी पढ़ें- परिवार व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जबरन कराया हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार, रोष
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा दिया था, लेकिन यह भाजपा की सरकार बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ में लगी है। पूरे प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं रही। बहन-बेटियों को सुरक्षा देने का वादा और “बेटी बचाओ बेटी, पढ़ाओ” का नारा देकर सत्ता में आई यूपी की भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रदेश में बहन बेटियों को सुरक्षा दे पाने में अक्षम है। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। हाथरस में दलित बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। बलरामपुर में बलात्कारियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। उसके पैर की हड्डी तोड़ दी और कमर तोड़ दी। चाहे आजमगढ़ हो या बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में आए दिन बेटियों के साथ बर्बर और जघन्य घटनाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने रोका, तो हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पैदल ही चल पड़ें राहुल गांधी व प्रियंका,धक्का-मुक्की, लाठीचार्ज
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी सिंह, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, प्रदेश सचिव विनय पटेल, यूथ विंग के लखनऊ जिलाध्यक्ष ललित कुमार वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष शादाब राइन, महिला विंग की जिलाध्यक्ष सुभाषिनी मिश्रा, किश्वर जहां, इरम सबरेज रिजवी व पंकज यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।