आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बिमारी से परेशान होकर आज राजाजीपुरम में 50 वर्षीय आर्किटेक्ट ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में रोना पीटना मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तालकटोरा पुलिस घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े- पिता की पिस्टल से किशोरी ने खुद को थाना परिसर में गोली मारकर दी जान
इंस्पेक्टर तलकाटोरा ने बताया कि बताया मनोज प्रताप गुप्ता पत्नी नीलम व इकलौते बेटे मानव के साथ ही रजाजीपुरम में रहते थे। भोर में करीब चार बजे मां और बेटा सो रहे थे, तभी दूसरे कमरे में मनोज ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी की दाई ओर गोली मार ली। जो बाईं ओर से पार हो गई।
यह भी पढ़े- हफ्ते भर में एक ही स्कूल के दूसरे छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, पढ़े सुसाइड नोट
गोली चलने की आवाज से घबराए मां-बेटे उनके कमरे में पहुंचे तो मनोज खून से लथपथ हाल में पड़े हुए थे। परिजनों ने आनन-फानन उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े- एड्स से परेशान पति-पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी
मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान मनोज के कमरे से घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ ही एक सुसासइड नोट भी मिला है। जिसपर उन्होंने बड़े-बड़े अक्षरों में परिजनों के लिए लिखा था कि मुझे माफ कर देना।
यह भी पढ़े- नाबालिग प्रेमी युगल ने गोमती में कूदकर दी जान
पिता प्रताप नारायण गुप्ता ने बताया कि मनोज सिविल इंजीनियर के साथ ही अच्छा आर्किटेक्ट भी था। लेकिन कुछ साल पहले उसे खाने की नली में कैंसर हो गया था। इलाज के दौरान कैंसर लगभग ठीक भी हो चुका था, लेकिन इसी बीच दूसरी बिमारियों ने भी उसे घेर लिया। बिमारी की तकलीफ और ठीक से कुछ खाने-पीने में असमर्थ मनोज काफी डिप्रेशन में रहता था।