आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। हाल ही में निकाय चुनाव की बैठक कर बागी तेवर दिखाने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने वाले बसपा सुप्रीमो के आदेश पर अमल होना शुरू हो गया है। आज राजधानी में बसपा की जिला इकाई ने पार्टी एक दो नहीं बल्कि नौ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी से बाहर किए गए लोगों पर आरोप है कि ये लोग बसपा विरोधी काम में शामिल थे।
बसपा के जिलाअध्यक्ष डॉ. हरिकृष्ण गौतम ने मीडिया को बताया कि निकाले गए लोगों में आरजे भारती, रमेश प्रजापति, कृपाशंकर, रमेश रंजन, दिनेश लोधी, सैयद मोहम्मद मजहर, रविंद्र कनौजिया, संजय कश्यप व सियाराम वर्मा शामिल हैं। जिलाध्यक्ष का कहना है इन लोगों को पहले कई बार अपने कार्य में सुधार करने के लिए चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन नहीं मानने पर कार्रवाई की गयी है।
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्मीदवार बसपा से निष्कासित
बताते चले कि बसपा पहली बार निकाय चुनाव अपने सिंबल पर लड़ने जा रही है। यहीं वजह है कि मायावती ने प्रदेश भर के पदाधिकारियों के साथ राजधानी में बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बसपाईयों को पार्टी से बाहर निकालने का जिलाध्यक्षों को फरमान जारी किया था। समझा जा रहा है कि बड़ी संख्या में बसपाई बिना सिंबल के ही निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। जिसको देखते हुए मायावती को निर्देश जारी करना पड़ा।