आरयू इंटरनेशनल डेस्क। एक बड़ी खबर अफगानिस्तान से आ रही है। गजनी में एक कार के अंदर बड़ा धमाका हुआ है, जिसकी वजह से 26 सुरक्षाबलों की मौत हो गई है। अभी तक कार में हुए धमाके के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, इस धमाके में 26 जवानों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि हाल के महीनों में जवानों पर हुआ यह सबसे बड़ा अटैक है। सुरक्षाबलों पर यह हमला गजनी के पूर्वी प्रांत में हुआ। खास बात है कि इस इलाके में सरकार और तालिबान के बीच जंग जारी है।
गजनी अस्पताल के निदेशक बाज मोहम्मद हेमत ने एएफपी को बताया ‘हमें अब तक 26 लाशें और 17 जख्मी मिले हैं। ये सभी सुरक्षाबल के जवान थे। टोलो न्यूज के मुताबिक, रविवार सुबह सुसाइड कार हमलावर ने गजनी स्थित पब्लिक प्रोटेक्शन यूनिट के पास धमाका किया है। प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वहिदुल्लाह जुमजादा ने इस बात की पुष्टि की है। प्रांत परिषद के सदस्य ने कहा कि इस हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, 16 अन्य घायल हैं। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति के काफिले पर हमला, दस की मौत, 12 घायल
हादसे के बाद शहर के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई। अफगान के अधिकारियों ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ये धमाका आर्मी बेस के नजदीक हुआ है। इस बात का भी अंदेशा है कि ये आतंकी हमला हो सकता है। जान बूझकर सेना को निशाना बनाने के मकसद से कार को बारूद से उड़ाया गया हो। फिलहाल इस मामले में जांच शुरू हो गई। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली।