अखिलेश ने कहा मिला सकते हैं हाथ, मायावती बोली सोचेंगे

प्रतिबद्ध विधायकों

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल आने के बाद प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के सुर बदल गए हैं। पोल के नतीजों में यूपी में भाजपा की सरकार बनती देख आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दे डाला है।

यह भी पढ़े- चैनलों के एक्जिट पोल में भगवा सब पर भारी

अपनी लगभग हर चुनावी जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस में बुआ (मायावती) पर भाजपा से रक्षाबंधन मनाने का अंदेशा जताने वाले अखिलेश यादव ने आज शाम कहा कि वह भाजपा को रोकने के लिए बसपा से भी गठबंधन को तैयार हैं। उन्‍होंने यह बयान बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान दिया।

यह भी पढ़े- लोकसभा में बोले राजनाथ, सैफुल्लाह के पिता पर देश को नाज

वहीं दूसरी ओर सपा की धुर विरोधी बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव को सीधे तौर पर नहीं काटा है, हालांकि उन्‍होंने इस पर सहमति भी नहीं जताई है। मायावती ने टाइम्‍स नॉऊ से कहा कि चुनावी परिणाम आने के बाद वह इस बारे में सोचेंगी।

यह भी पढ़े- आभूषण व्‍यापारी ने कराई थी चौक में 13 करोड़ की डकैती, पौने तीन किलों जेवर के साथ 3 गिरफ्तार

दूसरी ओर सपा के कद्दावर मंत्री आजम खान ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी हारती है तो इसके लिए अकेले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

मुख्‍यमंत्री की हार सबकी होगी। आजम खान ने यह भी कहा कि अगर यूपी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी हारती है तो इसका नुकसान प्रदेश की जनता भुगतेगी।