अखिलेश को रोकने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज, सांसद का सिर फूटा, देखें वीडियो

सांसद धर्मेंद यादव
लाठीचार्ज में घायल सपा सांसद व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/प्रयागराज। यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को आज प्रयागराज में आयोजित छात्रों के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाते समय लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अपने नेता को पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने की जानकारी होने पर प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्‍याप्‍त है।

सांसद धर्मेंद यादव
प्रदर्शनस्‍थल पर गिरा खून और सपा की टोपी।

सबसे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र बालसन चौराहे पर महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्‍यापण करने के साथ ही वहां प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। जानकारी पाकर पहुंचे पुलिस के जवानों ने छात्रों को खदेड़ना चाहा तो छात्र और भड़क गए जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें सपा सांसद धर्मेंद यादव का सिर फूटने के साथ ही दर्जनों छात्र व सपा कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित सपाईयों ने भी पत्‍थरबाजी की।

मेरठ में एसपीसिटी कार्यालय पर हुआ प्रदर्शन, लाठीचार्ज

दूसरी ओर मेरठ में पूर्व राज्‍य मंत्री मोहम्‍मद अब्‍बास के नेतृत्‍व में भी सपाईयों ने एसपीसिटी कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान सपाईयों ने एसपीसिटी कार्यालय पर ताला भी लगा दिया। वहीं हकरत में आई पुलिस ने यहां भी सपाईयों पर लाठी चलाने के साथ ही उन्‍हें खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने दो प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूर्व राज्‍य मंत्री मोहम्‍मद अब्‍बास ने कहा कि योगी सरकार अपनी गलती छिपाने और हार के डर से अब पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है, लेकिन सरकार ये जान ले कि सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव का अपमान किसी भी कीमत पर बरदाशत नहीं करेंगे, फिर चाहे उन्‍हें अपना खून ही क्‍यों न बहाना पड़े। मेरठ व प्रयागराज के अलावा वाराणसी, जौनपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में सपाईयों ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

झूठे आंकड़े पेश करने में अव्वल है भाजपा: अखिलेश

वहीं आज सपा मुख्‍यालय पर एक प्रेसवार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि भाजपा से हमें सावधान रहना है। भाजपा अनर्गल प्रलाप और झूठे आंकड़े पेश करने में अव्वल है। वह दो शपथ लेती है एक संविधान की, पर दूसरी जिस पर अमल करती है वह आरएसएस की शपथ है। सरदार पटेल ने इस पर बंदिश लगाई थी क्योंकि अराजकता, आगजनी, अफवाह फैलाने के उस पर आरोप थे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश को रोके जाने की घटना को मायावती ने बताया तानाशाही, कहा गठबंधन से बौखला गई है योगी सरकार
सांसद धर्मेंद यादव
प्रेसवार्ता में योगी सरकार पर हमला बोलते अखिलेश यादव।

योगी आदित्‍यनाथ को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री समाजवादियों पर अराजक होने का आरोप लगाते हैं, जबकि हकीकत में मुख्यमंत्री राजनीतिक स्वार्थ साधन में कुछ भी कर सकते हैं। समाजवादियों पर जो इल्जाम लगाते हैं खुद उन पर ही लागू होते हैं।

भाजपा की तानाशाही नीतियों का हर स्तर पर जवाब देंगे छात्र-युवा

वहीं अपने कार्यकर्ताओं की बात करते हुए अखिलेश बोले कि सपा के पास युवाओं की शानदार और जानदार ऊर्जा है। छात्र-युवा भाजपा की तानाशाही नीतियों एवं अलोकतांत्रिक आचरण का हर स्तर पर जवाब देंगे। हम लाठी खाएंगे पर पीछे भी नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा यह लड़ाई बड़ी है, संघर्ष-आंदोलन में जोखिम उठाने में घबराना नहीं है। हमारी एकजुटता और संकल्पशक्ति ही हमें विजय दिलाएगी। प्रेसवार्ता से पहले अखिलेश ने सोशल मीडिया के जरिए भी योगी सरकार पर हमला बोला।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जाने से एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बोले अखिलेश, डर गई सरकार, सपाईयों में भी रोष