आरयू ब्यूरो
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित अति पिछड़े समाज के लोगों की बैठक संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादियों ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है। यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। महापुरुषों के नाम पर छुट्टी समाप्त किए जाने पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने जिनका वोट लिया प्रदेश में सरकार बनने के बाद उन्हीं की अपेक्षा शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े- अखिलेश ने चुनाव आयोग से पूछा EVM कोई ठीक कर सकता है तो खराब भी सकता है
उन्होंने योगी के साथ ही मोदी सरकार पर भी हमला बोलाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार का रवैया जन विरोधी है। समाजवादी सरकार के समय कानून-व्यवस्था मजबूत थी। आज भाजपा सरकार में कानून की धज्जियां उड़ रही है, अपराध बढ़ रहे है। यह केंद्र सरकार के लिए भी चुनौती हैं।
यह भी पढ़े- जनहित के कामों को तलाक देकर तलाक-तलाक की रट लगाए है योगी सरकार: राजेंद्र चौधरी
पूर्व सरकार की बात करते हुए अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी सरकार में अति पिछड़ों के साथ अन्याय न हो इसका पूरा प्रयास करने के साथ ही प्रदेश का संतुलित विकास किया। सपा अति पिछड़ों सहित समाज के सभी वर्गो को सम्मान देती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम जातिगत, जनगणना के इसलिए पक्षधर हैं, क्योंकि तभी संख्या के आधार पर विकास का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने समाजवादी सरकार को अति पिछड़े समाज द्वारा दिए गए समर्थन के लिए उनके प्रति आभार जताया और कहा कि हम संगठन में भी उन्हें पर्याप्त महत्व एवं स्थान देंगे।
यह भी पढ़े- अखिलेश ने योगी सरकार पर किया पलटवार, कहा नकली देशभक्त कर रहे समझाने की कोशिश
बैठक में सांसद किरनमय नंदा, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेंद्र चौधरी, विशम्भर प्रसाद निषाद, एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह, शंखलाल मांझी, राजपाल कश्यप, चौधरी लालता प्रसाद निषाद, राम कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।