आरयू वेब टीम। गृह मंत्री अमित शाह ने कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के संदर्भ में कहा कि अगले आम चुनावों में भी कोई स्पर्धा नहीं है, देश एकतरफा मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक तो लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल भी जनता ने किसी को नहीं दिया है। वहीं अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह ने कहा कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
अडानी विवाद पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। इसलिए कैबिनेट का सदस्य होने के नाते इस समय इस मुद्दे पर मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वैसे इसमें भाजपा के लिए कुछ छुपाने के लिए नहीं है और न ही किसी बात से डरने की जरूरत है।
एक इंटरव्यू में अमित शाह ने पीएफआइ प्रतिबंध, संसद व्यवधान, अडाणी मुद्दा, आंतरिक सुरक्षा, 2024 लोकसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान शाह ने कहा कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में हम नया रिकॉर्ड बनाएंगे, अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। त्रिपुरा चुनाव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमने ‘चलो पलटाई’ का नारा त्रिपुरा की स्थिति बदलने के लिए दिया था और आज हमने स्थिति को बदला है। हमने बजट अच्छा किया, हिंसा को समाप्त किया है। नशे के कारोबार पर कठोरता से नकेल कसी है। पीएफआई कैडर पर कई मामले थे उन्हें समाप्त करने का काम कांग्रेस ने किया, जिसे कोर्ट ने रोका।
अमित शाह ने कहा, “हमने पीएफआई को सफलतापूर्वक बैन किया। पीएफआई देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला संगठन था। आतंकवाद का एक प्रकार से सामग्री तैयार करने का काम वे लोग कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर-पूर्व और भारत के बाकी के हिस्सों के बीच जो मन की दूरी थी उसे समाप्त कर दिया है। आज उत्तर-पूर्व के लोगों को मन से लगता है कि बाकी हिस्सों में हमारा सम्मान है। बाकी राज्यों से लोग उत्तर-पूर्व जाते हैं तो वे उनका भी सम्मान करते हैं।”
यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर विपक्ष एकजुट, उठाई संयुक्त संसदीय समिति जांच की मांग
उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड में नक्सवादी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे। जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवाद से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े सबसे अच्छी स्थिति में हैं। वहीं भाजपा द्वारा कई शहरों के नाम बदलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक भी शहर ऐसा नहीं है जिसका पुराना नाम न हो और बदला है। इसपर बहुत सोच समझकर हमारी सरकारों ने फैसले लिए हैं और हर सरकार का ये विधायी अधिकार है।
गृह मंत्री ने कहा, “अगर मोदी जी के समय में जी-20 का नेतृत्व भारत को मिला है और जी-20 यशस्वी तरीके से संपन्न होता है तो इसका यश मोदी जी को मिलना ही चाहिए। क्यों न मिले? अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए। पीएम मोदी का काम देश और दुनिया के सामने गौरव के साथ रखा जाना चाहिए। ये पूरे भारत का गौरव है।”