BHU जा रहे राजबब्‍बर बनारस में गिरफ्तार, कांग्रेस ने कहा तानाशाही हो गई योगी सरकार

राजबब्बर बनारस में गिरफ्तार
गिरफ्तारी से पहले वाराणसी में धरने पर बैठे राजबब्बगर व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/वाराणसी। शनिवार की रात बीएचयू में बवाल के दौरान छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आज इसी मामले को लेकर वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर को बीएचयू पहुंचने से पहले ही शिवपुर इलाके में अन्‍य कांग्रेसी नेताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तारी से पहले बीएचयू जाने से रोके जाने पर राजबब्‍बर ने कांग्रेसियों के गिलट बाजार इलाके में प्रदर्शन भी किया। वाराणसी पुलिस की इस गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने सीधे योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उसे तानाशाही सरकार बताया है।

यह भी पढ़ें- BHU: हमले के विरोध में CM आवास पर पत्रकारों ने धरना देकर की DM , SSP के निलंबन की मांग

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से तानाशाही होकर लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू है। जिस तरह से बीएचयू में छात्र-छात्राओं पर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा दमनात्मक कार्यवाही करते हुए बर्बर लाठीचार्ज और फायरिंग की गयी है वह लोकतंत्र के इतिहास में काला अध्याय है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

उन्‍होंने अपने बयान में कहा कि आज प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्बर एवं पीएल पुनिया सांसद छात्र-छात्राओं का हालचाल लेने बीएचयू जा रहे थे, लेकिन उन्‍हें भी योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने लाठी-गोली के दम पर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार होने वाले में वाराणसी के जिलाध्‍यक्ष प्रजानाथ शर्मा, पूर्व विधायक अजय राय, शहर अध्यक्ष सीताराम केसरी, सेवादल के मुख्य संगठक प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्रोत गुप्ता, समेत अन्‍य कांग्रेसी शामिल रहे।

‘मोदी बदल रहे रास्‍ता क्‍या यही है योगी का सुशासन’

गिरफ्तारी के दौरान राजबब्‍बर ने मीडिया के सामने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के सांसद और उन्‍हें ही रास्‍ता बदलकर गलियों से जाना पड़ रहा है। क्‍या यही है योगी राज का सुशासन।

यह भी पढ़ें- BHU बवाल: बोली छात्राएं हमे पैरों से कुचला गया, पत्‍थर और डंडे भी पुलिस ने बरसाए, देखें वीडियो

वहीं दूसरी ओर घटना से नाराज कांग्रेसियों ने माल एवेन्यू चौराहे के पास प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने के साथ ही नारेबाजी की। प्रदेश प्रवक्‍ता ने बताया पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्‍यक्ष डॉ. आरपी त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, अमरनाथ अग्रवाल, अशोक सिंह, श्री आरपी सिंह, अमित श्रीवास्तव त्यागी, संतोष श्रीवास्तव समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- BHU में छेड़खानी से तंग आकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सिर भी मुंडवाए, बदला PM का रूट, देखें वीडियो