आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। अनुराधा ने शनिवार दोपहर लगभग 1.20 बजे नई दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उनका स्वागत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह और मीडिया प्रमुख अनिल बालूनी ने किया।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं।”
यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हो बोले विभाकर शास्त्री, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जय जवान, जय किसान के विजन को ले जाऊंगा आगे
बताते चले कि कई मौकों पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुराधा पौडवाल सार्वजनिक मंच पर तारीफ भी कर चुके हैं। जनवरी में जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उद्घाटन हुआ था, तब भी उन्होंने राम मंदिर में भजन गाया था। अनुराधा पौडवाल की उम्र लगभग 70 वर्ष है। उनकी शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और एक म्यूजक कंपोजर भी थे।