आरयू ब्यूरो,लखनऊ/गाजियाबाद। यूपी में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच दोबारा विधायक बनते ही लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर फिर अपने तीखे तेवरों के साथ सामने आए हैं। उन्होंने एक सार्वजनिक मंच से लोनी के अधिकारियों को खुली चेतावनी दी है कि लोनी में एक भी मांस की दुकान नहीं दिखनी चाहिए। उनका कहना है कि लोनी में राम राज्य है और यहां रहने वाले लोग दूध-दही खाएं और दंड बैठक लगाएं। नंद किशोर का अधिकारियों को धमकी देने वाला यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहें हैं।
साथ ही आज भाजपा विधायक ने ट्विटर के जरिए भी अपनी इस चेतावनी को दोहराया है। नंदकिशोर ने कहा कि अधिकारी सुनलें लोनी में किसी के भी संरक्षण में मांस और मीट की दुकान चल रही है तो उसे तुरंत बंद कर दें अन्यथा वो अधिकारी लोनी में नहीं रह पाएगा। लोनी में मांस कटान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोनी में सिर्फ दूध और घी की नदियां बहेगी। गौसंरक्षण और संवर्धन होगा।
यह भी पढ़ें- UP सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, मदरसे आतंकियों का अड्डा, दी जाती है आतंक की ट्रेनिंग
नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि जनता ने जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा दोबारा जताया है और उन्हें दोबारा विधायक चुना है। इस जीत को लेकर वो जनता के आभारी हैं और जिस तरीके से रामराज्य में कहीं भी मांस की दुकानें नहीं होती केवल दूध दही मिलता है। ठीक उसी तरह लोनी में भी रामराज्य है और जनता यही चाहती है कि लोनी में मांस की दुकान नजर नहीं आनी चाहिए, जिसको लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें- हिसाब-किताब वाले बयान मामले में अब पुलिस ने अब्बास अंसारी पर संगीन धाराएं भी लगाईं
गौरतलब है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी कट्टर छवि और एक समुदाय विशेष को लेकर विवादित बयानबाजी की वजह से अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। इस बार दोबारा विधायक चुने जाने के ठीक बाद से उन्होंने एक बार फिर भड़काऊ बयान देना शुरू कर दिया हैं।