सपा नेता के विवादित बोल, रेप के लिए महिलाओं के कपड़ों को बताया जिम्‍मेदार

रामशंकर विद्यार्थी
रामशंकर विद्यार्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। उत्‍तर प्रदेश के साथ ही देशभर में लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं ने जहां जनता में खौफ पैदा कर दिया है। वहीं अब भी राजनीतिक पार्टियों के नेता इसके लिए महिलाओं के ही कपड़ों को जिम्‍मेदार मान रहे हैं। जी हां! कुछ इसी तरह का यूपी के बलिया जिले में समाजवादी पार्टी के नेता ने बयान दिया है। उन्‍होंने सीधे तौर पर महिलाओं के कपड़ों पर सवाल उठाते हुए उसे रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए न सिर्फ जिम्‍मेदार बताया है, बल्कि अश्‍लीलता पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- फिर बिगड़े नरेश के बोल, बंदर से की राहुल की तुलना, अखिलेश और मायावती को भी नहीं छोड़ा

मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव रामशंकर विद्यार्थी ने कहा कि महिला और पुरुष की भगवान ने जिस हिसाब से बनावट दी है, उसी हिसाब से उन्‍हें कपड़ें पहनने चाहिए, जिससे कि अशलीलता न दिखे। वहीं बलात्‍कार की घटनाओं के रोकने के बारे में उन्‍होंने कहा कि रेप तब तक नहीं रूकेगा, जब तक अशलीलता पर प्रतिबंध नहीं लगता।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री के विवादित बोल मुलायम को रावण तो मायावती को बताया शूर्पणखा, इन दिग्गजों को भी नहीं बख्शा

हालांकि यहां आपको बताते चले कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी नेता ने रेप के लिए महिलाओं के कपड़ों को जिम्‍मेदार बताया है। इससे पहले भी अनगिनत बार इस तरह के बयान नेताओं के सामने आ चुके हैं। जिसको लेकर महिला और सामाजिक संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है।

नाबालिग को न दिए जाएं मोबाइल

नाबालिगों के रेप जैसे क्राइम में लगातार शामिल होने की घटनाओं के सामने आने पर सपा नेता ने कहा कि नाबालिगों के हाथों में मोबाइल जाने से प्रतिबंध लगाना होगा। अगर मोबाइल है भी तो उसमें इंटरनेट नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- सरोज खान का विवादित बयान, कहा बॉलीवुड रेप के बाद छोड़ता तो नहीं