आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में शनिवार को राज्य सरकार ने चार आइएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर उन्हें नई तैनाती प्रदान की है। सीएम योगी के निर्देश के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने आइएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत आइएएस प्रणता ऐश्वर्या को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग का सहायक प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
वहीं आइएएस अधिकारी अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव नियोजन को सीईओ बुन्देलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह प्रशांत शर्मा विशेष सचिव मत्स्य से विशेष सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
साथ ही ज्ञानेश्वर त्रिपाठी अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा से अपर आयुक्त आबकारी विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इन तबादलों के बाद पुलिस समेत अन्य विभागों में भी तबादले होने की उम्मीद जताई जा रही।
यह भी पढ़ें- UP में छह CMO सहित 12 मेडिकल अफसरों का तबादला
बता दें की 31 दिसंबर को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का सेवा विस्तार भी समाप्त हो रहा है, ऐसे में उत्तर प्रदेश को नया मुख्य सचिव भी मिल सकता है। दुर्गा शंकर मिश्र को अब सेवा विस्तार नहीं देकर किसी दूसरी जगह पर समायोजित किया जा सकता है।