आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम-11 के साथ अनलॉक तथा कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सक्रिय होकर कार्य करना आवश्यक है। साथ ही कहा कि सरकार सभी संसाधन उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास विभाग को अपनी तेजी को गति देनी होगी। कोविड टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर वृद्धि की जाए। आरटी-पीसीआर के माध्यम से प्रतिदिन की जा रही टेस्टिंग को बढ़ाया जाए।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोविड -19 में बचाव सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसलिए लोगों को इस रोग से बचने के संबंध में निरन्तर जागरूक किया जाए। वहीं मास्क के अनिवार्य उपयोग के संबंध में प्रवर्तन कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश भी दिए, जबकि जिले स्तर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए तैनात नोडल अधिकारी की जानकारी संबंधित जिलाधिकारी से प्राप्त की जाए। जनपद स्तर पर एम्बुलेंस सेवा के प्रभावी संचालन के लिए नामित प्रभारी अधिकारी का विवरण सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति को कम समय पर अस्पताल पहुंचाकर लक्षण के आधार पर उसका उपचार किया जाना चाहिए।
सीएम ने डीजी हेल्थ तथा डीजी मेडिकल एजूकेशन को एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या में हुई वृद्धि का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर वृद्धि की जाए। प्रतिदिन की जा रही टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। कोविड -19 में बचाव सबसे महत्वपूर्ण हैं। लोगों को इस रोग से बचने के संबंध में निरन्तर जागरूक किया जाए।
बेहतर की जाएं डोर-टू-डोर सर्वे गतिविधियां
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ के साथ कानपुर में मामले काफी बढ़ रहे हैं। प्रदेश के सभी जिलों में सर्विलांस व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे गतिविधियां बेहतर की जाएं। वहीं कंटेनमेंट जोन में पूरी सावधानी बरतते हुए व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट कराया जाए।
निरीक्षण कर भरे तथा रिक्त बेड की रिपोर्ट कराएं उपलब्ध
वहीं मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य तथा अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा को लखनऊ के एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों का निरीक्षण कर भरे तथा रिक्त बेड की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।। उन्होंने कहा कानपुर में लगातार बढ़ते मामले देख एसजीपीजीआइ व केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजी जाए, जो वहां केंप कर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करे। उन्होंने कानपुर, झांसी, वाराणसी के साथ गोरखपुर तथा प्रयागराज में कोविड-19 के उपचार व संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।