कांग्रेस ने कहा, “जगंलराज की चपेट में उत्‍तर प्रदेश, जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह फेल हुई योगी सरकार”

जगंलराज
अजय कुमार लल्लू। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर रविवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि राजधानी लखनऊ समेत पूरा उत्‍तर प्रदेश जंगलराज की चपेट मे है, जबकि प्रदेश की योगी सरकार जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह फेल हुई है।

आज अपने एक बयान में कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस और सरकार का इकबाल अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चला है। पूरे राज्य में अराजकता अपने चरम पर है। अपराध को अंजाम देने के बाद अपराधी खुलेआम फरार हो जाते हैं और उनकी गिरफ्तारी तक नहीं हो पाती। अब तो राजधानी लखनऊ भी आये दिन होने वाली गैंगवार से सहम उठी है।

ध्वस्त कानून-व्यवस्था को ठीक करने के बजाए मुख्यमंत्री…

वहीं सीएम योगी के आज के बयान पर सवाल उठाते हुए अजय कुमार ने कहा कि ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था को ठीक करने के बजाए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यननाथ फर्रूखाबाद में हठपूर्वक ऐलान कर रहे हैं कि गरीबों को इंसाफ मिल रहा है, माफिया और उनके रहनुमा डरे हुए हैं। बच्चियां स्कूल और अपने दफ्तरों में आ जा रही हैं। आम जनता बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस कर रही। मुख्यमंत्री का यह कहना हास्यास्पद ही नहीं अपितु प्रदेश की जनता के जज्बातों के साथ खिलवाड़ है।

यह भी पढ़ें- जन आरोग्य मेले का उद्घाटन कर CM योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना, माफियाओं की जमीन पर चल रहा बुलडोजर तो रहनुमाओं को हो रही परेशानी

मिशन शक्ति के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद…

हमला जारी रखते हुए लल्‍लू ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था का आलम यह है कि अपराध ‘‘ईज आफ डूइंग क्राइम’’ के रूप में नये प्रतिमान गढ़ रहा। करोड़ों रूपये मिशन शक्ति के नाम पर खर्च करने के बाद महिला सुरक्षा की हालत यह है कि नोएडा में बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की सरेराह चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी जा रही, जबकि प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने के बजाए मनमोहक नारे देने में ज्यादा जोर दे रही है।

सरकार और पुलिस सिर्फ लकीर पीटने तक ही सीमित

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए आगे कहा कि प्रतापगढ़ में पिछले तीन दिनों में लूट की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया। अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सर्राफा व्यापारी की हत्या कर फरार हो गये। मेरठ में व्यापारी दीपक प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अंबेडकरनगर में भी सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बस्ती में आलू व्यापारी सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गयी। कुछ दिन पहले राजधानी के ही मोहनलागंज में पूर्व प्रधान की सरेराह गैंगवार के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गोमतीनगर जैसे पॉश क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर अपराधियों ने न सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या कर दी, बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सरकार और पुलिस सिर्फ लकीर पीटने तक ही सीमित रह गई है।

यह भी पढ़ें- गैंगवार में पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख को बदमाशों ने गोमतीनगर में किया छलनी, गोली लगने से साथी समेत दो अन्‍य भी घायल