आरयू ब्यूरो, लखनऊ/घोसी। घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जुलूस के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद रहे।
नामांकन से पहले भाजपा ने सहयोगी दलों के नेताओं को एक मंच पर लाकर कोपागंज में एक बड़ी जनसभा की। इस जनसभा के जरिये क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया गया। भाजपा प्रत्याशी सिंह चौहान ने कहा कि जनता का उनके प्रति हमेशा विश्वास रहा है और पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में विकास के अजेंडे को आगे ले जाना उनकी प्राथमिकता है।
जनसभा में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री और भाजपा नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान के इस्तीफा से खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इन छह विधानसभा सीटों पर भी होगी पांच सितंबर को वोटिंग
मालूम हो कि मऊ की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए दारा सिंह चौहान ने इस्तीफ़ा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है, भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की तरफ से सुधाकर सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है।
बता दें कि घोसी उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त है, मतदान पांच सितंबर को होगाऔर नतीजे की घोषणा आठ सितंबर को की जाएगी।