आरयू ब्यूरों, लखनऊ। कुछ समय पहले ही रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ट्राइब्यूनल का अध्यक्ष बनाए गए न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा को आज यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंगलवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- ‘रेरा’ की वेबसाइट शुरु करने के बाद योगी ने कहा, अब नहीं चलेगी बिल्डरों की मनमानी
यहां बताते चलें कि देवेंद्र कुमार अरोड़ा लखनऊ यूनिवर्सिटी के विधि के छात्र रहे हैं। उन्होंने साल 1983 में अधिवक्ता के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ में प्रैक्टिस शुरू की थी। वो यूपी के स्थायी अधिवक्ता एवं अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। 2009 में देवेंद्र कुमार ने उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश तथा 2010 में स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। साथ ही जून 2019 में उच्च न्यायालय इलाहाबाद, खण्डपीठ लखनऊ से सेवानिवृत्त हुए थे।
यह भी पढ़ें- बोले पार्श्वनाथ के आवंटी, बिल्डर के इशारें पर नाच रहा LDA, 20 बार मिले VC से नहीं मिली राहत
वहीं आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम के अलावा आवास एवं शहरी नियोजन मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, न्यायमूर्ति एमएन भण्डारी, न्यायमूर्ति विवेक जौहरी, न्यायमूर्ति राजेश चौहान, न्यायमूर्ति इरशाद अली, न्यायमूर्ति आलोक माथुर, मुख्य सचिव आरके तिवारी, यूपी भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी, डीजीपी ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे मौजूद रहें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार ने किया।