एलडीए की वादाखिलाफी से नाराज सोपान इन्‍क्‍लेव के आवंटियों का ऐलान, नहीं करेंगे मतदान, मेन गेट पर लगाए बैनर

सोपान इन्‍क्‍लेव
आधिकारियों की लापरवाही से परेशान आवंटियों ने मेन गेट पर लगाए बैनर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अतिक्रमण व अन्‍य समस्‍याओं को लेकर लंबे समय से परेशान सीतापुर रोड स्थित सोपान इन्‍क्‍लेव के आवंटियों ने गुरुवार को अगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का ऐलान किया है। कई बार के आश्‍वासन व बैठकों के बाद भी समस्‍याएं नहीं हल होने पर एलडीए के अधिकारियों की वादाखिलाफी से नाराज आवंटियों ने आज अपार्टमेंट के मुख्‍य गेट पर ही इस बारे में बैनर लगाते हुए इसकी सार्वजनिक घोषणा की है।

बैनर के द्वारा आवंटियों ने अपनी समस्‍याओं के लिए सीधे तौर पर एलडीए को जिम्‍मेदार ठहराते हुए चुनाव बहिष्‍कार करने की बात कही है। साथ ही एक अन्‍य बैनर पर आवंटियों द्वारा यह भी लिखा गया है कि अगर रोड से अतिक्रमण नहीं हटेगा तो हमारा वोट नहीं पड़ेगा, हम मतदान का बहिष्‍कार करेंगे।

यह भी पढ़ें- गजब! LDA ने बेच दी सृष्टि, स्‍मृति व सुलभ आवास को जोड़ने वाली सड़क, नाराज आवंटियों ने प्रदर्शन कर उठाएं सवाल, दी ये चेतावनी

सोपान इन्‍क्‍लेव रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्‍यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि अपार्टमेंट के बाहर ही अवैध कबाड़ मंडी से सबसे अधिक समस्‍याएं आवंटियों को हो रहीं हैं। अतिक्रमण के चलते जहां आवंटियों को आने-जाने में दिक्‍कत होती है, वहीं वाहनों के काटे जाने के दौरान काफी शोर होता है, साथ ही आए दिन टायर जलाने से भी विषैली धुएं से खासकर बुजुर्ग व बच्‍चों को काफी दिक्‍कतें होती हैं। इसके अलावा एलडीए अधिकारियों की लापरवाही के चलते अपार्टमेंट का मेंटेनेंस भी कंपनी नहीं कर रही। इस वजह से सफाई, लाइट की व्‍यवस्‍था भी काफी खराब है, साथ ही अपार्टमेंट परिसर की सड़कें व फुटपाथ भी क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं। इसके अतिरिक्‍त सोपान के मेन गेट के पास ही शराब की दुकान है, जहां आए दिन असामजिक तत्‍वों को जमावड़ा रहता है और मारपीट की घटनाएं होती हैं, ऐसे हालात में महिलाओं व बच्‍चों को उधर से गुजरने में खासी परेशानी होती है।

सचिव ने बैठक कर दिया आश्‍वासन, कार्यवृत्‍त भी जारी, लेकिन काम…

नीरज पांडेय ने कहा कि पिछले साल मार्च में ही एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने आवंटियों, योजना देखने वाले इंजीनियर व अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें आवंटियों ने उपरोक्‍त सभी समस्‍याओं से उन्‍हें अवगत कराया था, जिसके बाद सचिव ने छह बिंदुओं वाला कार्यवृत्‍त जारी करवाते हुए सभी समस्‍याओं को क्रम व समय अवधि में निस्‍तारित करने का जोन चार के इंजीनियर व अन्‍य अधिकारियों को निर्देश दिया था, लेकिन आज तक उन लोगों की किसी भी समस्‍या को हल नहीं किया गया। बैठक के साल भर बीतने के बावजूद एलडीए के अधिकारी आवंटियों को बस आश्‍वासन की घुट्टी पिलाकर अपनी जिम्‍मेदारी पूरी होने का अहसास कर रहें हैं। ऐसे हालात में सोपान में रह रहे सैकड़ों मतदाताओं ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।

भ्रष्‍ट अफसरों से आवंटी परेशान, नेताओं ने भी नहीं लिया संज्ञान 

सोपान के आवंटियों के मतदान बहिष्‍कार करने के ऐलान के बाद एलडीए की कार्यप्रणाली से नाराज अन्‍य अपार्टमेंट के आवंटियों के भी चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लेने की भी बात सामने आ रही है। लखनऊ जनकल्‍याण महासमिति के उपाध्‍यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने कहा है कि सोपान की ही तरह लखनऊ की कई अन्‍य अपार्टमेंट के आवंटियों में एलडीए के भ्रष्‍ट व लापरवाह अधिकारी और इंजीनियरों के प्रति रोष व्‍याप्‍त है। कई बार मामला उठाए जाने के बावजूद जनता के प्रतिनिधियों ने भी परेशान आवंटियों की समस्याओं का संज्ञान तक नहीं लिया, ऐसे हालात में नेताओं को वोट देने के बारे में आवं‍टी जरूरी कई बार सोचेंगे।

यह भी पढ़ें- एलडीए नहीं दूर कर पा रहा पारिजात, सृष्टि व सनराइज अपार्टमेंट की कमियां, आवंटियों ने मुख्यमंत्री से कि कार्रवाई की मांग

वहीं सोपान के आवंटियों की समस्‍याओं के बारे में अधिशासी अभियंता केके बंसला का कहना है कि उन्‍हें कुछ माह पहले ही जोन चार की जिम्‍मेदारी मिली है। अपार्टमेंट में सफाई व बिजली के अलावा अनुरक्षण से जुड़ी अन्‍य कमियां हैं तो उन्‍हें दूर कराया जाएगा। साथ ही योजना नगर निगम को हैंडओवर की जा चुकी है, ऐसे में रास्‍ते से अवैध कबाड़ मंडी व अतिक्रमण हटाने का काम नगर निगम करेगा।