आरयू संवाददाता, इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां भरथना के पास डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयला लदी मालगाड़ी पलट गई। करीब 110 मीटर ओएचई लाइन टूटी है। इसके कारण डीएफसी ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है। सूचना मिलते ही टूंडला से भी रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। मालगाड़ी कानपुर की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही थी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पर मंडरा रहा ब्लैक आउट का खतरा, बिजली प्लांट में बचा एक दिन का कोयला!
मिली जानकारी के अनुसार न्यू इकदिल स्टेशन से पहले मेढी दूधी गांव के पास से कोयला लदी मालगाड़ी तेजी से गुजर रही थी। मालगाड़ी का एक वैगन का पहिया कई किलोमीटर पहले से आवाज कर रहा था। यहां से गुजरने के दौरान वैगन पटरी से उतर गया और मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। इंजन के साथ कुछ डिब्बे आगे की तरफ चले गए, जबकि पीछे के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। मालगाड़ी में 70 से ज्यादा डिब्बे लगे थे, कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए।
यह भी पढ़ें- पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, दस डिब्बे बेपटरी, एक की मौत, कई घायल
हादसे की सूचना मिलते ही भरथना थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल मौके पर पहुंचे और रेलवे के अफसरों को जानकारी दी, जिसके बाद फिरोजाबाद के टूंडला जंक्शन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) मौके पर भेजी गई है। मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बोगियों में कोयला भरा हुआ था, जो आसपास बिखर गया है। उसे हटाया जा रहा है।