जीते प्रत्‍याशियों से बोले अखिलेश, “भाजपा से कहीं नहीं हुई सफाई, गुजरात में भी था ज्‍यादा कूड़ा”

गुजरात मॉडल
नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा के अंदर कूड़ा ज्यादा है, लेकिन वही लोग झाड़ू पकड़े हैं। उनसे कहीं सफाई नहीं हुई है। गुजरात में भी कूड़ा ज्यादा था। भाजपाई गुजरात मॉडल का झूठा प्रचार करते हैं। उनके विचारों में गंदगी भरी है। अब इस कूड़े को साफ करने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी को उठानी होगी।

यह भी पढ़ें- गुजरात पहुंचे अखिलेश ने कहा यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री ने खूब बेचा था ‘गुजरात मॉडल’

ये बातें आज पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा मुख्‍यालय स्थित लोहिया सभागार में नवनिर्वाचित पार्षदों, नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कही। सपा अध्‍यक्ष ने पार्षदों एवं अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी जीत से पार्टी का सम्मान बढ़ा है। भाजपा के झूठ से सभी को सावधान रहना है। भाजपा अफवाहें फैलाती है और मुद्दों के साथ खिलवाड़ करती है। लड़ाई बड़ी है और संघर्ष करना है। 2019 में लोकसभा का बड़ा चुनाव है, उसे भी लक्ष्य मान कर काम करना है।

झूठे सपने दिखाती है भाजपा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा स्मार्ट सिटी की बातें करती है, लेकिन यह स्मार्ट सिटी क्या है और कहां है, इसका अता-पता नहीं। भाजपा ऐसे ही अफवाहें फैलाती है और झूठ के सपनें दिखाती है। भाजपा सरकारों ने अब तक कोई भी उल्लेखनीय काम नहीं किया हैं। गांव, गरीब, किसान नौजवान सभी परेशान है।

यह भी पढ़ें- अपने जन्‍मदिन पर आर्शिवाद देकर बोले मुलायम, अखिलेश है एक अच्‍छा बेटा

राम जन्‍म भूमि वार्ड जीता है आपने

अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी प्रत्याशी ईवीएम की तुलना में बैलेट से ज्यादा जीतकर आए हैं। अयोध्या में राम जन्म भूमि वार्ड से समाजवादी पार्टी जीती है। अपनी जीत का भाजपा कुप्रचार करती है। उत्तर प्रदेश में नौ महीनों में भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया, अपराध रूक नहीं रहे हैं। बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं जिससे किसान पर बोझ बढ़ेगा।

लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का लिया संकल्‍प

इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं पार्षदों द्वारा एक प्रस्ताव के जरिए अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान देकर सेवा का अवसर दिया। प्रस्ताव में कहा गया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध संघर्ष में कोई पीछे नहीं रहेगा। नगर पंचायत और नगरपालिका परिषद के अध्यक्षों तथा पार्षदों ने संकल्प लेते हुए कहा कि वे भाजपा से अच्छा काम करेंगे और विकास कार्यों में किसी से पीछे नहीं रहेंगे। वे पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ ही सबसे मिलकर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा देंगे।

ये दिग्‍गज भी रहें मौजूद

इस अवसर पर विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, शिव प्रताप यादव, दुर्गा यादव तथा विधायकगण एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह, सुनील यादव ‘साजन’ समेत अन्‍य लोग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- खजांची को मिला बर्थ-डे गिफ्ट अब उसके गांव को गोद लेंगे अखिलेश यादव