आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कुछ महीने से स्वस्थ लोगों की हार्ट अटैक से चंद सेकेंड में मौत होने के मामलों के लगातार नए-नए वीडियो वायरल हो रहें हैं। कोरोना काल के दौरान इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद लोगों की चिंताएं अब बढ़ने लगी है। साथ ही वैक्सीन को लेकर भी लोगों में आशंकाएं हैं। इन्हीं मामलों को लेकर बुधवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोविड ने हमारे शरीर पर कितना असर किया इस पर गहन शोध की जरूरत है।
वरुण गांधी ने ट्विट किया वीडियो
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक अरविंद गिरी का एकाएक निधन, लखनऊ आते समय कार में आया हार्ट अटैक
वरुण गांधी ने आज एक वीडियो भी ट्विट किया है, जिसमें कुर्सी पर बैठे-बैठे 35 वर्षीय जिम ट्रेनर की कुछ सेकेंड में मौत हो जाती है। गाजियाबाद निवासी युवक की मौत को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस
मुफ्त फुल बॉडी चेकअप, व्यायाम पर एडवाइजरी जारी करनी होगी
इसी वीडियो के साथ वरुण गांधी ने कहा है कि कोविड ने हमारे शरीर पर कितना असर किया है इस पर गहन शोध की आवश्यकता है। बीजेपी सांसद ने अपनी सरकार से मांग करते हुए भी कहा है कि हमें कोविड के गंभीर मरीजों के लिए मुफ्त फुल बॉडी चेकअप की व्यवस्था करनी होगी। व्यायाम क्या और कितना हो इसपर एडवाइजरी भी जारी करनी होगी।