आरयू ब्यूरो लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करनें जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने बुधवार को उनके ही घर में हाउस अरेस्ट कर दिया, जिसके बाद उनके आवास पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ लल्लू धरने पर बैठ गए और थाली बजाकर नए कृषि कानून का विरोध जताया।
मीडिया से बातचीत के दौरान लल्लू ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान विरोधी है। कांग्रेस किसानों के समर्थन में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। लल्लू ने कहा कि सरकार किसानों के प्रदर्शन के बाद भी कृषि कानून वापस नहीं ले रही है। सरकार घमंडी हो गई है। एमएसपी के आश्वासन पर लल्लू ने कहा क्यों नहीं विधेयक लाकर इसकी गारंटी सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हाथों किसानों को बेचना चाहती है।
यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा जनप्रतिनिधियों के आवास व कार्यालयों पर ताली-थाली बजाकर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि सरकार को नींद से जगाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा। किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान संगठन लंबे समय से आंदोलनरत हैं। आंदोलन के दौरान कई किसानों की दुखद मौतें हो चुकी हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
बता दें कि कांग्रेस ने तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन रही है। आज कांग्रेसी भाजपा के सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के आवासों व कार्यालयों पर ताली व थाली बजाकर प्रदर्शन करेंगे, जिसको देखते हुए पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है। कई कांग्रेसी नेताओं को नजरबंद घर उनके घरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।