आरयू वेब टीम। बीजेपी के संस्थापक सदस्य व यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का बुलंदशहर में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। आज शाम गंगा किनारे नरौरा के बंसी घाट पर उनकी चिता को बेटे राजवीर सिंह के अलावा उनके पौत्र ने भी मुखाग्नि दी। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुष्प चक्र चढ़ाकर कल्याण सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि की।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा, देश ने खोया मूल्यवान शख्सियत वाले नेता
इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को उनकी कर्मभूमि अलीगढ़ से उनकी जन्मभूमि पैतृक गांव अतरौली लाया गया। जहां अपने जनप्रिय नेता का अंतिम दर्शन को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गंगा किनारे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम नेताओं और हस्तियों की भीड़ को संभालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी तो सीएम योगी ने माइक लेकर लोगों को अपने स्थान से ही श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- मंच से कल्याण सिंह ने जताई थी इच्छा, निधन के बाद भाजपा ने किया पूरा, देखें वीडियो
पूर्व सीएम के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अजय भट, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा बीजेपी के तमाम नेता मंत्री व बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रही।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी अलीगढ़ के अतरौली पहुंचकर अहिल्या बाई स्टेडियम में कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन किये और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमित शाह के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत तमाम केंद्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व नेता भी अलीगढ़ पहुंचे थे।