आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच 24 अप्रैल से रमजान का पाक महीना भी शुरू होने वाला है। ऐसे में बुधवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने पूरे लखनऊ में जगह-जगह एलान करवाया है। एलान में लोगों से रमजान के दौरान लॉकडाउन का पालन करने कि अपील की गई है।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया द्वारा शहर में की गई घोषणा में कहा गया कि रमजान के पवित्र महीने में लोगों को घरों में रहकर रोजे, तरावीह और इफ्तार भी करना है, सिर्फ मस्जिद में जो लोग रह रहे हैं वही लोग मस्जिद में तरावीह पढ़ेंगे। इस दौरान वो सामाजिक दूरी का भी पालन करें।
वहीं इससे पहले इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी रमजान के दौरान लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की थी। साथ ही मौलाना खालिद रशीद ने सरकार व प्रशासन से रमजान में जरूरी चीजों की उपलब्धता बनाये रखने कि मांग की थी।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: लखनऊ में कोरोना से पहली मौत, 31 नए मामले भी मिलें, KGMU की जांच में कुल 45 पाए गए पॉजिटिव
मौलाना ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और मुसलमानों से अपील करते हुए कहा था कि 24 अप्रैल को रमजानुल मुबारक का चांद देखा जाएगा। अगर चांद हो गया तो 25 अप्रैल को पहला रोजा होगा वरना 26 को पहला रोजा रखा जाएगा।
वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर मौलाना राबे हसनी नदवी ने मुसलमानों से रमजान में घरों में इबादत करने की अपील की। उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस की वजह सबके लिए जरूरी है कि रमजान के मौके पर इबादत घरों में करें, क्योंकि ये वक्त का तकाजा भी है। इससे एक अच्छी मिसाल कायम होगी।
इसके बाद सीएम योगी ने रमजान के मौके पर अधिकारियों को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि आवश्यक सामग्री की डोर स्टेप डिलीवरी कराई जाए। सीएम योगी ने भी प्रदेशवासियों से अपील की है कि रमजान के समय सहरी और रोजा इफ्तार घर पर ही करें।
यह भी पढ़ें- खालिद रशीद ने निजामुद्दीन मरकज मामले के जांच की उठाई मांग, जमात में शामिल लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने कि अपील भी की
#WATCH Lucknow: Announcements being made in the city, by Islamic Center of India, urging people to observe the holy month of Ramzan and performing the rituals while staying at their homes and maintaining social distancing. Teh month of Ramzan begins on April 24th. pic.twitter.com/X0v5bFBw9l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2020