जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढ़ेर किए दो आतंकी

पाकिस्तानी तस्कर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चीरबाग द्रगाड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्‍त टीम ने चीरबाग द्रगाड गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पकड़े आतंकी के बाद यूपी में अलर्ट, DGP का पुलिस अधिकारियों को निर्देश, त्योहारों पर और मजबूत करें सुरक्षा-व्यवस्था

पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करते रहे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी मारे गए।

यह भी पढ़ें- त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकी को किया ढेर, हथियार बरामद

आइजीपी कश्मीर ने कहा कि शोपियां में मारे गए आतंकी की पहचान आदिल आह वानी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह पुलवामा में एक मजदूर की हत्या में शामिल था। दो हफ्ते में अब तक 15 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।