आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव जीतने के लिए कल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय फैजाबाद जिले के अयोध्या से चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। पहले ही दिन सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अयोध्या के अलावा गोण्डा और बहराइच में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बरेली और मुरादाबाद में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी कानपुर जिले में जनसभा को संबोधित कर निकाय चुनाव में भाजपा का साथ देने के लिए जनता से अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव जीतने के लिए भाजपा करेगी कार्यकर्ता सम्मेलन, भाग लेंगे CM
यह जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि कल पूर्वान्ह 11 बजे सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से अयोध्या के राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद गोण्डा स्थित पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद दोपहर करीब दो बजे और वहां से बहराइच के महाराज सिंह इण्टर कॉलेज के मैदान में अपरान्ह लगभग चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बरेली के मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज के मैदान में नगर निगम कार्यकर्ता सम्मेलन में दोपहर दो से चार बजे तक हिस्सा लेकर लोगों को संबोधित करेंगे। जिसके बाद मुरादाबाद स्थित मधुबन गार्डन में नगर निगम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा एक बजे कानपुर जिले के नवीन मार्केट में प्रेसवार्ता करेंगे और ढाई बजे घण्टाघर चौराहे पर आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे। वहीं शाम पांच बजे पूरन चन्द्र विद्या निकेतन के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। साथ ही रात में सभी नेता अपना दौरा समाप्त कर राजधानी लौट आएंगे।
यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग
बताते चलें कि मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरों के बाद वहीं से चुनाव प्रचार की शुरूआत करने को लेकर कांग्रेस,सपा समेत अन्य विरोधी सवाल उठा रहें हैं। विरोधियों का कहना है कि भाजपा ऐसा करके अब निकाय चुनाव को भी विकास की जगह दूसरा रंग देना चाहती है।