आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार की तफर से एक्साइड ड्यूटी में कटौती के बाद अब भारतीय जनता पार्टी शासित दस राज्यों ने तेल की कीमतों में कटौती का बड़ा एलान किया है। ये भाजपा शासित दस राज्य- उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा हैं। दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में पहले ही पांच और दस रुपये की कटौती कर चुकी है।
असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक और गोवा ने केंद्र की राहत के अलावा पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में सात रुपये प्रति लीटर की कमी की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) दो रुपये प्रति लीटर कम किया जाएगा जिससे पेट्रोल सात रूपये सस्ता हुआ तो डीजल दस रूपये। वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार पेट्रोल और डीजल पर (वैट) भी कम करेगी।
यह भी पढ़ें- #BadNews: विपक्ष का विरोध बेअसर, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई के बोझ से जनता परेशान
हरियाणा में पेट्रोल और डीजल दस रुपये सस्ता किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए कहा- “दीपावली के अवसर पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की है, उसे आगे बढाते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पैट्रोल व डीजल में वैट को कम कर दिया है, अब पूरे हरियाणा प्रदेश में पेट्रोल एवं डीज़ल, दोनों 12 रुपए प्रति लीटर सस्ते हो जाएंगे।”
यूपी में डीजल 12 रूपये सस्ता हो गया है। छोटी ही सही पेट्रोल डलवाने आए लोगों को ये राहत जरूर महसूस हुई। वैसे चुनावी राज्य होने के कारण राहत को सत्तारूढ बीजेपी को भी महसूस हुई होगी, क्योंकि अब पेट्रोल और डीजल के रेट चुभने लगे थे। वैसे कई राज्यों ने यूपी से ज्यादा राहत दी है।
यह भी पढ़ें- महंगाई को लेकर प्रियंका का भाजपा सरकार पर हमला, चुनाव के समय एक-दो रुपये घटाने से जनता माफी नहीं, देगी करारा जवाब
बिहार सरकार ने भी 1.30 पैसे पेट्रोल से वैट कम किया, जबकि डीजल से एक रूपये 90 पैसे जिससे पेट्रोल छह रूपये 30 पैसे सस्ता हुआ, जबकि डीजल 11 रूपये 90 पैसे।
ये हुईं मुख्य शहरों में तेल की कीमतें-
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.97 86.67
मुम्बई 109.98 94.14
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43