खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बोले केशव मौर्या, ‘मैं पहलवान नहीं हूं, तो क्या बताऊं’…

केशव मौर्या
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/वाराणसी। देश के नामी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरने पर बैठे। पहलवानों ने खेल महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। वहीं पहलवानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैं पहलवान नहीं हूं… तुम्हें उसके बारे में क्या बताऊं।

गुरुवार को वाराणसी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्या से जब पूछा गया कि आरबीआइ के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी को पप्पू कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी को कभी पप्पू नहीं कहा कहा है, जो उन्हें पप्पू कहता है यह सवाल उनसे करना चाहिए। वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बताया कि राहुल गांधी ने उस परिवार में जन्म लिया है, जिसने इस देश में परिवारवाद को बढ़ावा दिया।

यह भी पढ़ें- गांव के विकास का नया मॉडल करें तैयार, श्रमशक्ति के महत्व को समझ हो सही इस्‍तेमाल: केशव मौर्या

आगे कहा कि राहुल गांधी को देश के बारे में जानकारी नहीं है और उनके सलाहकारों ने उन्हें सलाह दे दी कि भारत जोड़ो यात्रा निकालो। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की जगह भारत समझो यात्रा निकालते हैं तो बात समझ में आती। इस दौरान डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के तरफ से वाराणसी के टेंट सिटी और अन्य कार्यक्रमों पर निशाना साधने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव काशी विश्वनाथ आकर दर्शन कर लें तभी उनको सद्बुद्धि मिलेगी।

यह भी पढ़ें- नेताजी के प्रति प्रदेशवासियों के मन में सम्मान, उसके बदले वे सपा को वोट देंगे ऐसा सोचना गलत: केशव मौर्या