कुंभ मेला: पत्‍नी के साथ प्रयागराज पहुंचे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, विधि विधान से की पूजा-अर्जना

कुंभ मेला
कुंभ में पूजा करते हुए राष्‍ट्रपति साथ में राज्‍यपा व यूपी सीएम। फोटो साभार एएनआइ।

आरयू संवाददाता, 

प्रयागराज। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्‍नी सविता कोविंद के साथ गुरुवार को कुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे है। उन्होंने संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना किया। साथ ही कुंभ में बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली।

कुंभ का वैभव देखने आए राष्ट्रपति क्रूज से संगम पहुंचे। राष्ट्रपति ने आधा घंटा तक गंगा और यमुना में सैर की। कोविंद कुंभ आने वाले देश के दूसरे राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्ष 1953 में कुंभ मेला आए थे।

यह भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर अखाड़ों के शाही स्नान के साथ हुआ कुंभ मेले का आगाज, लगाई गई आस्‍था की डुबकी

राष्ट्रपति आज सुबह 9:35 बजे वायु सेना के विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी और महापौर अभिलाषा गुप्ता भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहीं।

बता दें कि राष्‍ट्रपति तीन हेलीकाप्टर से कुंभ मेला के डीपीएस ग्राउंड अरैल स्थित हेलीपोर्ट पहुंचे, फिर कार से वह किला के पास वीआइपी घाट पहुंचे। वहां से क्रूज से वह संगम तक गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। संगम नोज पर ही उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात भी की। संगम नोज से ही बालसन चौराहे पर स्थापित महर्षि भारद्वाज की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद में संगम पर पूजा कर सीएम व राज्‍यपाल के साथ टाउनशिप की आधार शिला रखने पहुंचे राष्‍ट्रपति