आरयू वेब टीम। आज देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए। इस पावन अवसर पर लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लंबे भाषण में भारत की मजबूती का जिक्र करते हुए भविष्य में भारत की संभावनाओं पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का यह दिवस ऐतिहासिक है। यह एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है। उन्होंने कहा कि देश आज पूरी शक्ति से आगे बढ़ रहा है। अगले 25 साल हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
आने वाले 25 साल देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। 2047 में जब देश आजादी का सौ साल मना रहा होगा उस समय स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा करने के लिए जरूरी है कि अगले 25 सालों में हम पांच प्रमुख बिंदुओं पर फोकस करें। इसे अमृतकाल के पांच प्रण के रूप में याद रखने की अपील की। जिसमें पहला प्रण – विकसित भारत का लक्ष्य, दूसरा गुलामी के हर अंश से मुक्ति, तीसरा – अपनी विरासत पर गर्व करना, चौथा – एकता और एकजुटता और पांचवां – नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना।
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने किया दस लाख नौकरियों के साथ रोजगार का ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि यह अमृतकाल की पहली बेला है। इस अमृतकाल में सबका प्रयास परिणाम लाने वाला है। 130 करोड़ की टीम इंडिया आगे बढ़कर सारे सपनों को पूरा करेगी। हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं को परिवारवाद से मुक्त करना जरूरी है। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई में आपका साथ चाहिए। भाई-भतीजावाद और परिवारवाद सिर्फ राजनीति में नहीं है। अनेक संस्थाओं में परिवारवाद से टैलेंट को नुकसान होता है। परिवारवाद ने देश का भला नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- अमृत महोत्सव में CM योगी ने कहा, आजादी मांगने से नहीं मिली, इसके लिए हुआ लंबा संघर्ष
वहीं टेक्नोलॉजी की बात करते हुए पीएम ने कहा कि आधुनिक तकनीक ने दो लाख करोड़ रुपए बचाने का काम किया है। पिछले आठ सालों में आधार कार्ड, डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से करीब दो लाख करोड़ रुपए बचे हैं। हमें भ्रष्टाचार से मिलकर लड़ना होगा। देश को लूटने वालों को लौटाना पड़ेगा, ऐसी कोशिश जारी है।
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री 82 मिनट का भाषण देकर रिकॉर्ड बनाया है। 82 मिनट का भाषण लालकिले से पांचवां सबसे बड़ा संबोधन माना जा रहा है। आज से पहले अब तक के पीएम मोदी के लाल किले से भाषणों की अविधि को देखें तो उनका सबसे लंबा भाषण 2016 का है। 2016 में पीएम मोदी ने लाल किले पर 94 मिनट तक देशवासियों को संबोधित किया था।