आरयू वेब टीम। मेरठ के लालकुर्ती थाने में सोमवार को किन्नरों के दो गुटों के उत्पात करने के दौरान पुलिस के मना करने पर मामला बढ़ गया। किन्नरों के शांत होने की जगह कपड़े उतारना शुरू करने पर अपने ही थाने में वर्दी की हनक फीकी पड़ती देख आपे से बाहर हुई लालकुर्ती पुलिस ने किन्नरों को दौड़ा-दौड़कर लाठी से पीटा। पुलिस के लाठीचार्ज में कई किन्नर चोटिल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि रेलवे रोड मकबरा निवासी शानू उर्फ सोनिया किन्नर अपने साथियों के साथ लालकुर्ती के फव्वारा चौक पर कमल शर्मा के घर पोता होने के चलते बधाई मांगने आज पहुंची थी। इसी दौरान जानकारी लगने पर लालकुर्ती में रहने वाली दूसरे गुट की किन्नर चंदो उर्फ चांदनी और इकराम भी साथियों के संग बधाई मांगने वहां पहुंची। तभी सीमा विवाद को लेकर दोनों गुट आपस में गाली-गलौज और मारपीट करने लगे, इसी दौरान दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों अन्य किन्नारों ने भी लाठी-डंडे के साथ वहां पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्त ने की थी हत्या
शुभ मौके पर मारपीट होती देख स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें अलग करना चाहा तो किन्नरों ने उनकी भी पिटाई कर दी। किन्नरों के बवाल करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची लालकुर्ती थाने की पुलिस दोनों पक्षों को काफी मशक्कत के बाद थाने ले आयीं, लेकिन थाने में भी किन्नरों के दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश तो किन्नरों ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। पुलिसकर्मियों के ऐसा करने से रोकने पर उनके साथ भी किन्नर हाथापाई करने लगे।
यह भी पढ़ें- समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अपराध नहीं लोगों को बदलनी होगी सोच
थाने में ही वर्दी की बेइज्जती होते देख लालकुर्ती इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी और उनकी टीम ने किन्नरों पर लाठियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद किन्नरों में भगदड़ मच गयी, लेकिन पुलिस ने किन्नरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना जारी रखा। करीब 20 मिनट की पिटाई के बाद पुलिस ने करीब दस किन्नरों को हवालात में डालने के साथ ही उनके खिलाफ लिखा-पढ़ी की कार्रवाई की।