आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चार सालों से लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनात चीफ इंजीनियर इंदू शेखर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति रखने व टेंडर देने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाने का मामला सामने आया है। गोमतीनगर विस्तार के बेतवा अपार्टमेंट निवासी आमोद राय की ओर से आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाने पर लोकायुक्त ने चीफ इंजीनियर से आय व संपत्ति का ब्यौरा मांगा है, जबकि टेंडर में गड़बड़ी की जांच पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के जरिए वीसी व सचिव की निगरानी में की जा रही है।
यह भी पढ़ें- आखिरकार LDA VC के रडार पर आए टेंडर पूल कराने वाले इंजीनियर, मचा हड़कंप, सचिव की अध्यक्षता में कमेटी करेगी दो लाख से 19 करोड़ तक के 58 संदिग्ध टेंडरों की जांच
आमोद राय की शिकायत पर लोक आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार सिंह की ओर से चीफ इंजीनियर को नोटिस भेजकर अगामी 27 दिसंबर तक इंदू शेखर सिंह के अलावा उन पर आश्रित रिश्तेदारों की भी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा गया है। मुख्य अभियंता को संपत्तियों के ब्यौरे के साथ आयकर रिर्टन का भी डिटेल लोक आयुक्त को देना होगा।
यह भी पढ़ें- फिर सवालों के घेरे में LDA का टेंडर, जनेश्वर पार्क के टिकट से होती ढाई करोड़ की कमाई!, 76 लाख में ठेकेदार को सौंपा, CM से हुई शिकायत
वहीं इस मामले में चीफ इंजीनियर का कहना है कि गोमतीनगर विस्तार की सड़क का टेंडर लेने के लिए निर्माण कंपनी भारद्वाज बिल्डर के अनुराग सिंह ने फर्जी व कूटरचित कागज लगाए थे, करीब दो महीना पहले मामला पकड़ में आने के बाद कंपनी को डिबार करने के साथ ही ब्लैक लिस्टिेड करने के लिए फाइल आला अधिकारी के पास भेजी थी, कंपनी तो अभी तक ब्लैक लिस्ट नहीं हुई, लेकिन उनके खिलाफ ही झूठे आरोप लगा दिए गए हैं, जिसकी पुष्टि जांच में भी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- चीफ इंजीनियर की खींचतान में उलझे LDA वीसी शिवाकांत द्विवेदी अचानक हटाए गए, DM लखनऊ ने संभाला उपाध्यक्ष का भी कार्यभार
मुख्य अभियंता के अनुसार शिकायत करने वाला अमोद राय अनुराग सिंह का ही साथी है और कभी उनकी निर्माण कंपनी में कर्मचारी भी था। उन्हें साजिशन फंसाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह पीछे हटने वालों में से नहीं है।