कोरोना से जंग के चलते पिता के अंतिम संस्‍कार में भी शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, मां को पत्र लिखकर की अपील

मुजफ्फरनगर हादसा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 21 अप्रैल को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित पैतृक आवास पर होगा। वहीं सीएम योगी ने पत्र लिखकर कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के चलते मंगलवार को अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। साथ ही उन्होंने अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार में रहें।

मुख्‍यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुःख एवं शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परंतु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्‍तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्य बोध के कारण मैं न कर सका।

यह भी पढ़ें- CM योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन,एम्स में ली अंतिम सांस

साथ ही योगी ने आगे लिखा कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ।

गौरतलब है कि आज सुबह सीएम योगी कोरोना वायरस संकट पर कोर ग्रुप की बैठक रहे तभी पिता के निधन की खबर मिली। जिसके बाद बैठक उसी प्रकार 45 मिनट तक चलती रही और सीएम प्रदेश की स्थिति का जायजा लेते रहे और अधिकारियों को उससे निपटने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग के चलते पिता के अंतिम संस्‍कार में भी शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, मां को पत्र लिखकर की अपील

इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कोटा से उत्तर प्रदेश लौटे सभी बच्चों को घर में रखना सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही सभी बच्चों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के बाद उनको घर भेजा जाए। बैठक खत्म हुई और वह अधिकारियों को बताते रहे कि किस प्रकार से उन्हें कोरोना वायरस का सामना करना है। इस पूरे वाक्ये की जानकारी उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक द्वारा दी गई है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में गरीबों का पेट भरने के लिए सीएम योगी का ऐलान, बिना कार्ड के भी मिलेगा राशन