आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक बार फिर कोरोना का कहर सामने आया है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे तीन संक्रमितों की आज मौत हो गयी है। जिसके चलते कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अकेले लखनऊ में बढ़कर 12 तक पहुंच गया।
वहीं बुधवार को लखनऊ में 73 नए मरीजों समेत यूपी में कुल 591 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इस नए आंकड़े के साथ जहां लखनऊ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 730 हो गयी, जबकि यूपी में यह संख्या 15 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 15,181 तक जा पहुंची है।
यह भी पढ़ें- कोरोना का फैलाव रोकने के लिए अब पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन शुरू, नई गाइडलाइन जारी
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बुधवार को बताया कि सआदतगंज निवासी 60 वर्षीय पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दो दिन पहले ही 15 जून को केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। मरीज के फेफड़े की झिल्ली में पानी भरा था। वार्ड में उनका उपचार चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद आज सुबह मरीज की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों से बोले PM मोदी, “कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतनी ही खुलेगी हमारी अर्थव्यवस्था, दफ्तर व मार्केट”
वहीं लखनऊ के ही मौलवीगंज निवासी 70 वर्षीय महिला की जांच में कल कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 16 जून को संक्रमित मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां अगले दिन यानि आज उनकी भी मौत हुई है।
डॉ. सुधीर सिंह के अनुसार इसके अलावा मूल रूप से गोंडा के सहाबगंज निवासी 60 वर्षीय मरीज का सैंपल लेकर जांच की गयी थी। 13 जून को आयी रिपोर्ट में मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद 13 जून को ही उन्हें केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कर लिया गया था। फेफड़ों में संक्रमण होने के साथ ही मरीज को मधुमेह की भी बीमारी थी, बुधवार को इलाज के दौरान उनकी केजीएमयू में मौत हो गयी।
यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में जहां कोविड-19 के 73 नए संक्रमित मिलें हैं, वहीं बीते इतने ही घंटों में कोरोना से ठीक होने के बाद लखनऊ के 12 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। वर्तमान में कुल 409 संक्रमितों के ठीक होने के बाद लखनऊ 309 सक्रिय मरीजों का अब इलाज किया जा रहा है, जबकि 12 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: UP में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने पत्नी व तीन मासूम बच्चों की हत्या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में…
केजीएमयू प्रवक्ता के अनुसार बुधवार सुबह आयी रिपोर्ट के अनुसर अकेले केजीएमयू की लैब में लखनऊ के कुल 66 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वहीं पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोरोना के कुल 591 नए संक्रमित सामने आएं हैं, जबकि 30 मरीजों की मौत हुई है। सरकारी विभागों के आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम तक यूपी में कोरोना से कुल 468 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से कुल 15 हजार 181 लोग संक्रमित हो चुके हैं।