आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति है। आज राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 16 जिलों में कोरोना वायरस के सौ से ज्यादा संक्रमित मिलें हैं। आज मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 17, जबकि लखनऊ में आठ नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
वहीं संभल में पहली बार कोरोना वायरस के छह संक्रमित मिलें हैं। इसके साथ ही मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होना वाला संभल यूपी का 44 वां प्रभावित जिला बन गया है। आज एक सौ दो नए मामले सामने आने के बाद यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 558 से बढ़कर 660 हो गयी है। जबकि अब तक यूपी के अलग-अलग जिलों में आठ लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
सोमवार रात आगरा में दो महिलाओं की मौत होने के साथ ही आगरा यूपी का अकेला ऐसा जिला बन गया जहां अब तक कुल तीन मौत हो चुकी है। इसके अलावा बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर और मुरादाबाद में भी कोरोना पॉजिटिव एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं आज कानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के मौत होने की बात कही जा रही थी, हालांकि रात तक यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।
केजीएमयू में भर्ती बुजुर्ग का भाई भी मिला संक्रमित
यहां बताते चलें कि आज लखनऊ के आठ नए संक्रमितों में पुराने लखनऊ निवासी उस बुजुर्ग का भाई भी शामिल है, जिनकी रिपोर्ट में कल कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। बुजुर्ग का दो दिनों से साधारण मरीज की तरह केजीएमयू में इलाज चल रहा था, सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद केजीएमयू के 65 डॉक्टर व कर्मचारियों को कल ही क्वारेंटाइन किया गया था।
यह भी पढ़ें- KGMU में भर्ती वृद्ध के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप, 65 डॉक्टर-कर्मी क्वारेंटाइन, UP के 11 जिलों में मिलें 75 नए पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार की शाम तक उत्तर प्रदेश के 16 जिलों से कुल 102 नए पॉजिटिव के मिलने की पुष्टि हो चुकी थी। इनमें से लखनऊ से आठ, संभल से छह व मुरादाबाद से 17 नए मामलों के अलावा नोएडा से 16, कानपुर शहर व बांदा से एक-एक, आगरा से चार, शामली से पांच, बागपत से सात, मेरठ से पांच, हापुड़ से तीन, सहारनपुर से 14, औरैया से दो, सीतापुर से तीन, बिजनौर से आठ, अमरोहा से दो नए मामले सामने आएं हैं।
तबलीगी जमात से जुड़े कुल 370 मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से आज भी तबलीगी जमात से जुड़े 70 नए मामले सामने आएं हैं। इन 70 लोगों में जमातियों के अलावा उनके रिश्तेदार, जान-पहचान वाले व किसी भी तरीके से संपर्क में आए लोग भी शामिल हैं। इस तरह से आज तक कुल 370 मामले सामने आ चुकें हैं।
यह भी पढ़ें- मुंबई में टूटा लॉकडाउन, रेलवे स्टेशन के पास उमड़ी हजारों की भीड़ ने की नारेबाजी व घर जाने की मांग
52 संक्रमितों ने जीती जानलेवा वायरस से जिंदगी की जंग
वहीं अब तक इससे संक्रमित 52 लोगों के ठीक हो जाने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों में नोएडा के 13, आगरा के दस, मेरठ व गाजियाबाद के नौ-नौ, लखनऊ के सात के अलावा कानपुर, शामली, पीलीभीत व लखीमपुर खीरी के एक-एक मरीज शामिल हैं।
जानें उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में अब तक मिले कितने-कितने कोरोना पॉजिटिव-
यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार शाम तक आगरा में सबसे ज्यादा 143,
नोएडा में 84,
मेरठ में 61,
सहारनपुर में 53,
लखनऊ में 44,
गाजियाबाद में 27,
शामली में 22,
फिरोजाबाद व मुरादाबाद में 19-19,
बस्ती व बागपत में 14-14,
सीतापुर में 13,
बुलंदशहर में 11,
कानपुर शहर में दस,
वाराणसी, हापुड़, बिजनौर व अमरोहा में नौ-नौ,
संभल, बरेली, रामपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह,
यह भी पढ़ें- PM मोदी का बड़ा ऐलान, “तीन मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, देशवासियों से सात बातों का ध्यान रखने को कहा”
गाजीपुर, औरैया व मुजफ्फरनगर में पांच-पांच,
लखीमपुर खीरी, जौनपुर, हाथरस व मथुरा में चार-चार,
कासगंज व बांदा में तीन-तीन,
पीलीभीत, हरदोई, मिर्जापुर, रायबरेली, कौशांबी व बदायूं में दो-दो,
जबकि इटावा, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज व भदोही में मात्र एक-एक कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं।