आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा शुक्रवार को सबसे विकराल रूप लेता नजर आया है। आज केजीएमयू से आयी संभावित मरीजों की सैंपल रिपोर्ट ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। जांच रिपोर्ट में आज लखनऊ समेत सात जिलों में कोरोना वायरस के कुल 51 नए मामले पाए गये हैं।
अकेले लखनऊ स्थित केजीएमयू के आइसोलशन वार्ड प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने शुक्रवार को 34 मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की पुष्टि की है। इन मरीजों में एक 50 वर्षीय महिला व 22 वर्षीय युवती भी शामिल है।
वहीं अन्य जिलों से आयी रिपोर्ट में भी आज 17 नए संक्रमितों का पता चला है। यूपी में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार कोरोना वायरस के नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस के 34 नए संक्रमितों में 12 का उपचार लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में चला रहा है। जबकि बाकि के छह नए संक्रमित कानपुर, आठ आगरा, चार आजमगढ़, एक प्रतापगढ़, दो हरदोई और एक संक्रमित का इलाज शाहजहांपुर के अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- SGPGI में भर्ती सिंगर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव
वहीं आज शाम को लोकभवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में अब तक 1203 तबलीगी जमातियों की पहचान की गई है।
जिनमें से 897 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें से अब तक 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अमित मोहन यादव ने बताया कि आज शाम तक आयी रिपोर्ट के अनुसार यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172 हो गयी है।
यह भी पढ़ें- कोरोना से यूपी में जान गंवाने वाले पहले मरीज के दोस्त समेत मिले तीन नए संक्रमित, जमात के 884 लोगों को भी किया गया क्वारंटाइन
नीचें देखें आज मिलें 34 नए संक्रमितों की जानकारी-
- 64 वर्षीय पुरुष
- 57 वर्षीय पुरुष
- 50 वर्षीय पुरुष
- 44 वर्षीय पुरुष
- 53 वर्षीय पुरुष
- 27 वर्षीय पुरुष
सभी एलएलआरएच कानपुर में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई 2574, अब तक 62 की मौत
- 68 वर्षीय पुरुष
- 75 वर्षीय पुरुष
- 28 वर्षीय पुरुष
- 25 वर्षीय पुरुष
- 41 वर्षीय पुरुष
- 49 वर्षीय पुरुष
- 50 वर्षीय महिला
- 22 वर्षीय युवती
सभी एसएनएमसी आगरा में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को पत्र लिख “यूपी कोविड केयर फंड” में एक-एक करोड़ रुपए देने कि अपील की
- 32 वर्षीय पुरुष
- 47 वर्षीय पुरुष
- 55 वर्षीय पुरुष
- 18 वर्षीय पुरुष
- 62 वर्षीय पुरुष
- 75 वर्षीय पुरुष
- 47 वर्षीय पुरुष
- 27 वर्षीय पुरुष
- 30 वर्षीय पुरुष
- 48 वर्षीय पुरुष
- 55 वर्षीय पुरुष
- 60 वर्षीय पुरुष
सभी बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में भर्ती।
- 35 वर्षीय पुरुष
- 23 वर्षीय पुरुष
- 24 वर्षीय पुरुष
- 26 वर्षीय पुरुष
सभी जीएमसी आज़मगढ़ में हैं भर्ती।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: योगी सरकार का आदेश, पुलिसकर्मियों व मेडिकल स्टाफ पर हमला करने वालों पर लगेगा NSA
- 23 वर्षीय पुरुष
जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती।
- 30 वर्षीय पुरुष
- 38 वर्षीय पुरुष
जिला अस्पताल हरदोई में भर्ती।
- 48 वर्षीय पुरुष
शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से यूपी में पहली मौत, दो महीने से बीमार 25 साल के युवक का आम मरीजों की तरह चल रहा था इलाज, मचा हड़कंप
34 new #COVID19 positive cases have been reported in the last 24 hours: Dr. Sudhir Singh, Incharge Isolation Ward, King George's Medical University (KGMU)
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2020