आरयू ब्यूरो,लखनऊ। चिलचिलाती व उमस भरी गर्मी से थोड़ी-थोड़ी बारिश राहत पहुंचा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी करते हुए बताया है कि लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में आज झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही हवा के तेज झोंकों के भी चलने का अनुमान हैं।
वहीं जिन जिलों में शनिवार को बारिश की संभावना जताई गयी है, वे जिले लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बस्ती, अम्बेडकर नगर, गोण्डा और शाहजहांपुर हैं। इसके अलावा ये भी अनुमान लगाया है कि कल रविवार से पश्चिमी यूपी के जिले भी बारिश से तर-बतर हो सकेंगे।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार से पश्चिमी यूपी के जिलों में पूर्वी यूपी के जिलों की तुलना में ज्यादा बारिश होगी। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। यानी बारिश के दौरान लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी गयी है।
यह भी पढ़ें- खत्म हुआ यूपी में मानसून का इंतजार, मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों में होगी पूरे प्रदेश में बारिश
इसके अलावा पिछले 24 घण्टे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गयी, लेकिन इसका खासा असर नहीं रहा। लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा बारिश बलिया में 34 मिलीमीटर दर्ज की गयी, जबकि चार मिमी सुल्तानपुर और दो मिमी कानपुर में बारिश दर्ज की गयी। लखनऊ में भी बारिश की संभावना जताई गयी थी, लेकिन सिर्फ हवा का रूख ही बदल सका, बारिश नहीं हुई। ये जरूर है कि हवाओं के रूख के बदलने से मौसम के तल्ख मिजाज में थोड़ी नरमी जरूर आयी है।