आरयू वेब टीम। भूकंप आने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। तुर्की और सीरिया में भूकंप से बड़ी तबाही हुई है। अब अन्य देशों में भी लगातार आ रहे भूकंप से डर का माहौल बना हुआ है। वहीं मंगलवार को मणिपुर के नोनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा, अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में भी भूकंप से धरती हिली है। जिससे डरे लोग घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और काफी देर तक घर नहीं लौटे। भूकंप से अभी भी दहशत का माहौल है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, तजाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया है। इसी तरह, अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार तड़के मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी डेप्थ 25 किलोमीटर थी। इससे पहले 19 फरवरी को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा शहर में भूकंप आया था। गनीमत रही कि भूकंप से जानमाल का नुकसान नही हुआ।
यह भी पढ़ें- तजाकिस्तान-अफगानिस्तान में तेज भूकंप से हड़कंप, चीन में भी कांपी धरती
गौरतलब है कि एक दिन पहले 27 फरवरी को गुजरात के कच्छ में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। इससे पहले रविवार को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे, जिसमें से एक की तीव्रता 4.3 थी। भूकंप सोमवार की सुबह 10.49 बजे आया। भूकंप का केंद्र कच्छ के लखपत में 62 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। रविवार को गुजरात के राजकोट में तीन बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी थी।