आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्वोत्तर के राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की नीतियों की सराहना की। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को टारगेट पर लेने के साथ ही भाजपा के अगले लक्ष्यों का भी खुलासा किया।
यह भी पढ़ें- जीत पर बोले प्रधानमंत्री कभी नहीं थी कांग्रेस इतनी कमजोर, राहुल पर भी कसा ये तंज
रविवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों से मुखातिब थे। योगी ने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल के उपाध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस को दस राज्यों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब उनके अध्यक्ष बनने के बाद भी कांग्रेस पांच राज्यों में चुनाव हार चुकी है। योगी इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की हार का ये रिकॉर्ड अभी और बढ़ेगा।
राष्ट्रीय अखंडता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है ये चुनाव परिणाम
शनिवार को आए पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव परिणामों के बारे में बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये चुनाव परिणाम राष्ट्रीय अखंडता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस जीत ने एहसास कराया है कि जाति, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांट कर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में बहुत दिन तक टिक नहीं सकता। योगी ने कहा कि इतिहास में पहली बार वामपंथ के किसी गढ़ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ध्वस्त कर वहां विकास के रंग यानी केसरिया को आच्छादित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- ‘जन रक्षा’ यात्रा में केरल पहुंचे योगी ने कहा रूकनी चाहिए हत्याएं
अखिलेश-मायावती के साथ पर ली चुटकी
वहीं लोकसभा उपचुनाव में बसपा के प्रत्याशी नहीं उतारने और सपा को समर्थन देने के अंदेशे पर योगी आदित्यनाथ ने उनके साथ को रहीम के एक दोहे का जिक्र करते हुए केर-बेर का साथ बताया। उन्होंने कहा कि इस मेल में केले का पत्ता कौन है, और बेर का कांटा कौन, यह बताने की जरूरत नहीं है। ये वहीं समाजवादी पार्टी है, जो मायावती शासन में बनी मूर्तियों को तुड़वाने की बात कर रही थी। योगी ने मायावती की दुखती रग पर हाथ रखते हुए इस दौरान गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया।
कक्ष से कोहिमा और कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक पार्टी का शासन
योगी ने भाजपा के आगे की रणनीतियों और कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल व ओड़िसा पर बात करते हुए कहा कि जिन प्रदेशों में बीजेपी की सरकार नहीं है, आने वाले समय में वहां भी बीजेपी की सरकार देखने को मिलेगी। साथ ही उन्होंने पूर्वात्तर राज्यों में बीजेपी को सफलता दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कक्ष से कोहिमा और कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक पार्टी का शासन देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर में भगवा होली के बाद, भाजपाईयों ने लखनऊ में मनाई दीवाली
प्रेसवार्ता के दौरान राज्य मंत्री मोहसिन रजा, सांसद जगदंबिका पाल, भाजपा मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीशचंद्र श्रीवास्तव, संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी उपस्थित थे। वहीं योगी के आज प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।