मोदी ने शेख हसीना और ममता के साथ दिखाई बंधन एक्‍सप्रेस को हरि झंडी

कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ‘कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस’ को हरि झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत की। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच चलने वाली इस ट्रेन की शुरूआत वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वरा हरि झंडी दिखाकार की गई।

कहा जा रहा है ये ट्रने सेवा दोनों देशों के संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए की गई है। फुल एसी इस ट्रेन को हर गुरुवार को कोलकाता और खुलना से रवाना होंगी। इसके अलावा तीनों नेताओं ने रेलवे क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश के सहयोग के तहत इंटरनेशनल पैसेंजर रेल टर्मिनल, बांग्लादेश में तीस्ता और भैरव नदी पर रेलवे पुल, कोलकाता स्टेशन पर मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए कस्टम क्लीयरेंस सुविधा का भी शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें- ई-ऑफिस प्रणाली की मुख्‍यमंत्री ने की शुरूआत

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बंधन एक्सप्रेस से भारत के पड़ोसी देश के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्तों का दायरा भी बढ़ेगा। उन्‍होंने आगे कहा कि डेवलपमेंट और कनेक्टिविटी दोनों एक साथ जुड़े हुए हैं। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक लिंक्स को मजबूत करने की दिशा में आज हमने कुछ और कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमने दो रेलवे पुलों का भी उद्घाटन किया है। लगभग 100 मिलियन डॉलर की लागत से बने ये पुल बांग्लादेश के रेलवे नेटवर्क को और मजबूत बनाएंगे। साथ ही दो पड़ोसी देशों के रिश्‍ते भी दो पड़ोसियों की तरह होना चाहिए। ऐसे में हमें मिलने और बात करने के लिए कोई बंधन नहीं रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- द्वारका ब्रिज की आधारशिला रख, मोदी ने कहा देश में दीवाली जैसा माहौल