आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना के बीच गुरुवार को कोविड-19 के सक्रिय सदस्यों की संख्या घटकर 3,64,129 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या में इतनी गिरावट पांच महीने बाद आयी है, हालांकि आज कोरोना के 36,401 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि भी की गयी है।
यह भी पढ़ें- ICMR के सीरो सर्वे का डराने वाला खुलासा, भारत के 40 करोड़ लोगों पर मंडरा रहा कोरोना की तीसरी लहर का खतरा
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 36,401 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोविड-19 से 39,157 रिकवरी भी दर्ज़ की गई। देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,64,129 है जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम है।
कोरोना ने ली 530 लोगों की जान
वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना ने देश में 530 लोगों की जान ली है। इसके साथ ही कोविड-19 से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा बढ़कर चार 33 हजार 49 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- इस राज्य का बड़ा फैसला, फुल वैक्सीनेशन या कोरोना की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगी इंट्री
आज जारी आंकड़ों को अनुसार भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने अब तक कोविड के लिए कुल 50 करोड़ टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया है।
वहीं देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,64,88,433 तक पहुंच गया है, इनमें पिछले 24 घंटों में 56,36,336 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं।