कत्‍लगाह में बदली UP की गौशालाएं, ललितपुर से चित्रकूट तक “गाय बचाओ,किसान बचाओ” पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस: धीरज गुर्जर

धीरज गुर्जर
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते धीरज गुर्जर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी कांग्रेस कल से बुंदेलखंड में गोवंश और किसानों की दुर्दशा को लेकर ’गाय बचाओ, किसान बचाओ पदयात्रा’ करने जा रही। यह यात्रा ललितपुर की सौजना गौशाला से निकलकर बुंदेलखंड के सभी जिलों से होती हुई चित्रकूट में पवित्र मंदाकिनी नदी के तट पर समाप्त होगी जहां योगी सरकार की दुर्व्यवस्था द्वारा मारी गई गायों की अस्थियों का तर्पण किया जाएगा।

शुक्रवार को योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए उक्‍त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही। सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए धीरज ने कहा कि पूरे यूपी में गौशालाएं कत्लगाह में तब्दील हो गईं हैं। चारा-पानी का प्रबंध न होने के चलते गौमाता तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहीं हैं। योगी सरकार गौ-संरक्षण नहीं गौ-हत्या कर रही। प्रदेश भर से आ रही खबर दिल दहला देती है।

राष्‍ट्रीय सचिव ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ को गौहत्या का प्रयाश्चित करना पड़ेगा। योगी जी यह भगवान श्रीकृष्ण का देश है और यहां गाय की दुर्दशा हो रही है, गायें मारी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- UP में गौवंश की स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त कर प्रियंका ने CM योगी को लिखा पत्र, कांग्रेस की गोधन न्याय योजना’ से प्रेरणा लेने की दी सलाह

पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस सचिव ने कहा कि योगी जी कल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में ललितपुर से पदयात्रा निकलेगी, यह यात्रा गोवंश और किसान को बचाने के लिए है। गायों की दुर्दशा और उनकी मौत के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। कांग्रेसजन शांतिपूर्वक पदयात्रा निकालेंगे, कांग्रेसजनों को नजरबंद करना और गिरफ्तार करना लोकतंत्र की हत्या है।

सवाल उठाते हुए धीरज ने कहा कि कांग्रेस नेता बाजीराव खाड़े, प्रदीप जैन व आदित्य जैन समेत तमाम नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। यूपी में रोज लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रहीं। क्या उत्तर प्रदेश में किसानों के मुद्दे उठाना गुनाह है? खुद यूपी सरकार मान चुकी है कि गौशालाओं में गायों की मृत्यु हो रही है तो क्या गोवंश को बचाने की मांग उठाना क्या गलत है? यूपी में क्या कोई आवाज नहीं उठा सकता अब?

यह भी पढ़ें- गो पालकों को राहत के लिए दस रुपए लीटर गोमूत्र और पांच रुपए किलो गोबर खरीदेगी योगी सरकार, आश्रम में लगेगा प्‍लांट

प्रेस कांफ्रेंस में यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि हम किसानों के बेटे हैं। इस मिट्टी और गाय से हमारा रिश्ता भावनाओं का है। भाजपा सरकार में किसानों और गाय दोनों की दुर्दशा हो रही है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत, मनोज यादव, विश्‍वविजय सिंह, मोहित पांडेय व विवेकानंद पाठक ने भी योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं।