आरयू वेब टीम।
संसद में विपक्ष की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव में शुक्रवार को मोदी सरकार ने बाजी मार ली है। टीडीपी की ओर से लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को सदन ने खारिज कर दिया। वोटिंग से पहले शिवसेना और बीजद ने सदन से वॉकआउट भी किया।
यह भी पढ़ें- संसद में राहुल ने दी पीएम मोदी को झप्पी, जानें क्या रहा रिएक्शन
वहीं सदन में ध्वनि मत से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया लेकिन मत विभाजन की मांग के चलते वोटिंग कराई गई और इसमें भी अविश्वास प्रस्ताव आज खारिज हो गया। इस पर पूरे 12 घंटे तक बहस चली। प्रस्ताव के विपक्ष में जहां 325 मत, वहीं पक्ष में 126 वोट पड़े।
यह भी पढ़ें- NDA से अलग हुई TDP ने BJP का मतलब बताया जनता ब्रेक प्रॉमिस, अविश्वास प्रस्ताव का ऐलान
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा में कहा कि ये प्रस्ताव हमारे लोकतंत्र की महत्वपूर्ण ताकत का परिचायक है। भले ही अविश्वास प्रस्ताव टीडीपी की ओर से आया हो, लेकिन उनके साथ जुड़े हुए कुछ माननीय सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए अपनी बात कही है और एक बहुत बड़ा वर्ग है जिसने प्रस्ताव का विरोध करते हुए अपनी बात कही है। उन्होंने सदन से इस प्रस्ताव को खारिज करने का आग्रह करते हुए कहा कि जिस तरह 30 वर्षों बाद देश में पूर्ण बहुमत से बनी सरकार ने तेज गति से काम किया है उसे करने दें।
यह भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव से पहले शिवसेना का भाजपा को झटका, मोदी सरकार पर भी बोला हमला