आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ इलाके के एक इंटर कॉलेज में बुधवार को लगातार दूसरे दिन एसएससी की परीक्षा के दौरान सॉल्वर पकड़ा गया है। सॉल्वर की निशानदेही पर असली परीक्षार्थी को भी परीक्षा केंद्र के लोगों ने पकड़कर पीजीआइ पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि एसएससी की परीक्षा पास कराने से लेकर नौकरी दिलाने तक में परीक्षार्थी से छह लाख रुपए में सॉल्वर गैंग के सरगना ने सौदा किया था। पुलिस अब सरगना को तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर पीजीआइ क्षेत्र की वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर नौ स्थित एनकेएम पब्लिक इंटर कॉलेज में एसएससी की दूसरी पाली की परीक्षा थी। टीसीएस द्वारा आयोजित इस परीक्षा में राजस्थान के करौली जिले के गावडा हेन्डोन सिटी निवासी रामराज मीना की जगह बिहार के पटना थाना अठमल गोला इलाके का नीतीश कुमार फर्जी प्रवेश पत्र के साथ सॉल्वर के तौर पर पहुंचा था। नीतीश के हावभाव से संदेह होने पर कक्ष निरीक्षक ने उसकी गहनता से जांच की तो मामला खुल गया। जिसके बाद आज एक बार फिर सॉल्वर की निशानदेही पर कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोगों ने परीक्षा केंद्र के पास से ही असली परीक्षार्थी रामराज मीना को भी पकड़ लिया। दोनों से जानकारी लेने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने उन्हें पीजीआइ पुलिस के हवाले कर दिया।
नीतीश और रामराज के बीच की कड़ी मनोज को तलाश कर रही पुलिस
वहीं वास्तविक परीक्षार्थी रामराज ने बताया कि राजस्थान के गंगापुर स्थित हल्दी घाटी कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने के दौरान उसकी मुलाकात मनोज नामक युवक से हुई थी। मनोज ने बातों में फंसाकर न सिर्फ एसएससी की परीक्षा पास कराने, बल्कि नौकरी लगवाने का भी उसे आश्वासन दिया था। इसके लिए कुल छह लाख रुपए की उसने डिमांड की थी, जिसके बाद उसने मनोज को 50 हजार रुपए बतौर एडवांस के तौर पर दिए थे, बाकी की रकम नौकरी मिल जाने के बाद देनीं थी।
वहीं नीतीश कुमार की मानें तो वह राजस्थान के कोटा स्थित आदित्य कोचिंग सेंटर मे कोचिंग कर रहा था, उसी दौरान उसकी कोचिंग में ही मनोज से मुलाकात हुई थी। मनोज ने उसको बताया था कि नीतीश की जगह परीक्षा देने में उसे कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही इसके लिए उसे दस हजार रुपए भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- UPTET 2018: वाराणसी में भी पकड़े गए प्रश्न पत्र बेचने वाले गैंग के दो सदस्य, WhatsApp से कक्ष निरीक्षक को भी भेजे थे उत्तर
आज पकड़े गए सॉल्वर व परीक्षार्थी के संबंध में इंस्पेक्टर पीजीआइ ने बताया दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मनोज का भी पुलिस पता लगा रही है।
बताते चले कि मंगलवार को भी पेपर सॉल्वर गैंग के सदस्य को उक्त परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया था। सॉल्वर की निशानदेही पर पहले असली परीक्षार्थी और फिर चारबाग स्थित एक होटल से गैंग के दो अन्य सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार को पकड़े गए चारों आरोपितों को पीजीआइ पुलिस ने चालान कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।