आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हिंदू-मुसलमान’ वाले बयान पर बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि क्या भारत में हिंदू-मुसलमान एक समस्या है? अगर नहीं तो सरकार चुप क्यों है?
ओवैसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट करके कहा है, ‘’क्या भारत में हिंदू-मुसलमान समस्या है? अगर नहीं तो डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर सरकार चुप क्यों है? स्पष्ट नहीं करके क्या हम स्वीकार कर रहे हैं कि हमें दोनों समुदायों से कोई समस्या है?’’
यह भी पढ़ें- धारा 370 पर ओवैसी का बड़ा बयान, मोदी सरकार को कश्मीरियों से नहीं कश्मीर की जमीन से है प्यार
दरअसल ओवैसी की ये प्रतिक्रिया डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आयी है, जिसमें ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की इच्छा जताने के साथ ही विवादित बयान देते हुए कहा, ‘‘कश्मीर बेहद जटिल जगह है। यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी और मैं नहीं कहूंगा कि उनके बीच काफी मेलजोल है। मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा।’’
वहीं इससे पहले मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर कश्मीर मुद्दे को लेकर हुई बातचीत पर भी सवाल खड़े किए थे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘’हमारे पीएम ने फोन पर कश्मीर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की। ट्रंप हमारे लिए क्या है? क्या वह पूरी दुनिया के पुलिसकर्मी हैं या वह कोई चौधरी हैं?” उन्होंने कहा, ‘’कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है और किसी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं है।’’
यह भी पढ़ें- #TripleTalaqBill: ओवैसी का मोदी सरकार से सवाल, मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी तो हिंदू से क्यों नहीं
बताते चलें कि 19 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत कर उनको पाकिस्तान की तरफ से दिए जा रहे भारत-विरोधी उग्र बयानों से अवगत कराया था। पीएम ने क्षेत्र के कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे भारत विरोधी उग्र और हिंसा भड़काने वाले बयान का जिक्र किया और कहा, ‘’यह शांति के लिए अनुकूल नहीं है। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद से पाकिस्तानी नेतृत्व कश्मीर मसले को लेकर भारत के विरोध में जहर उगल रहा है।