आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पुलिस के कई बड़ी घोषणाएं की हैं। पुलिस लाइन में आयोजित काय्रक्रम में सीएम ने पुलिस कर्मियों का 500 रुपए का मोटरसाइकिल भत्ता देने का ऐलान किया है। अब तक साइकिल के नाम पर दो सौ रुपए ही भत्ते के रुप में पुलिस को मिलते थे। साथ ही योगी ने पांच लाख रुपए तक के मेडिकल खर्च को डीजीपी द्वारा स्वीकृत किए जाने व पुलिस विभाग को भी ई-पेंशन पोर्टल की सेवाओं का उपहार दिए जाने की घोषणा करते हुए यूपी पुलिस के कामो की जमकर सराहना भी की। इस अवसर पर यूपी डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर समेत पुलिस के तमाम छोटे-बड़े अफसर व कर्मी मौजूद थे।
इससे पहले पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस लाइन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक परेड की सलामी ली और 263 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 2021-2022 में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौच्छावर करने वाले शहीदों में यूपी पुलिस के बहादुर पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारीजनों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनकी सभी जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। सीएम ने कहा कि यूपी पुलिस ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, अपराधों पर नियंत्रण करने और प्रदेश के सौहार्द को स्थापित करने और विशेषकर बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने प्रयागराज कुंभ, पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिस की भूमिका की सराहना की।
यह भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, प्राथमिकता से करें राहत सामग्री का वितरण
वहीं इस मौके पर योगी ने कहा कि कर्तव्य पालन के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों, अन्य प्रदेशों के अपने सैन्य बलों और भारतीय सेना में कार्यरत मूल रूप से यूपी के रहने वाले 581 शहीदों के आश्रितों को 141 करोड़ 9 लाख रुपए की सहायता दी है। उन्होंने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा व्यय की जा रही धनराशि के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने बलिदानी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र नाथ मिश्रा और कादिर खां, मुख्य आरक्षी मुनील कुमार चौबे, आरक्षी सर्वेश कुमार, सुमित कुमार, ललित कुमार और मनीष कुमार के स्वजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एक सितंबर, 2021 से 31 अगस्त, 2022 तक की अवधि में कर्तव्यों की रक्षा करते हुए शहीद हुए सात पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथा भी सुनाई गई।