प्रधानमंत्री ने कि है देश की दो तिहाई जनता के भोजन की व्‍यवस्‍था: स्‍वतंत्र देव

भाजपा की लिस्ट
स्‍वतंत्र देव सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की दो तिहाई जनता के भोजन की व्यवस्था की है।

बुधवार को यूपी के प्रदेश अध्‍यक्ष ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता में कहा कि 26 मार्च को शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर महीने तक विस्तार करने के बाद इसकी कुल लागत लगभग एक लाख 50 हजार करोड़ रुपए हो गई है। योजना के माध्यम से देश की लगभग दो-तिहाई जनसंख्या के भोजन की चिंता को दूर किया गया है। यह संवेदनशील सरकार का संवेदनशील निर्णय है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की हर नीति में देश के गरीबों के प्रति पूर्ण समर्पण का भाव है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीबों की खुशियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर कदम उठाती रहती है। इस कदम ने गरीबों के कल्याण हेतु सरकार की तत्परता को पुनः सिद्ध किया है।

यह भी पढ़ें- मायावती की मोदी सरकार से मांग, “नवंबर तक नहीं, कोरोना प्रकोप जारी रहने तक दिया जाए गरीबों को अनाज”

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस फैसले से मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे गरीब व जरूरतमंद लोगो का दीपावली व छठ पूजा का त्यौहार खुशियों से भरपूर हो और उनके जीवन में समृद्धि का दीप सदैव जलता रहे। 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इस योजना का विस्तारीकरण होना है। जिसके माध्यम से लगभग 80 करोड़ देशवासियों को सरकार द्वारा नवंबर महीने तक पांच किलो गेंहू या चावल और हर परिवार को एक किलो चना दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड का ढांचा भी तैयार किया जा रहा है, जिसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के चलते अपना गांव छोड़कर कहीं और रहते है।

प्रधानमंत्री की घोषणा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- देश से बोले PM मोदी, समय पर लॉकडाउन व अन्य फैसलों ने बचाया लाखों लोगों का जीवन, ये खास बातें भी कहीं