आरयू वेब टीम। राहुल गांधी ने अपने चुनाव अभियान के तहत एक रोडशो करने के बाद वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित किया इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर ‘देश में एक नेता’ का विचार थोपने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि ये देश के लोगों का ‘अपमान’ है।
वायनाड सांसद राहुल ने कहा, ”भारत फूलों के गुलदस्ते की तरह है और हर एक का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि यह पूरे गुलदस्ते की सुंदरता को बढ़ाता है।” ”भारत में केवल एक ही नेता होना चाहिए, यह विचार प्रत्येक युवा भारतीय का अपमान है।” उन्होंने सवाल किया कि भारत में एक से अधिक नेता क्यों नहीं हो सकते? राहुल ने दावा किया कि यही विचारधारा कांग्रेस और भाजपा के बीच का मुख्य अंतर है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों की बात सुनना चाहती है और उनकी आस्था, भाषा, धर्म, संस्कृति से प्यार व उनका सम्मान करना चाहती है। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा ऊपर से कुछ थोपना चाहती है। उन्होंने कहा, ”हमें अंग्रेजों से आजादी इसलिए नहीं मिली थी कि हमें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा का उपनिवेश बना दिया जाए। हम चाहते हैं कि भारत पर उसके अपने ही लोगों का शासन हो।”
यह भी पढ़ें- नामांकन दाखिल कर राहुल गांधी ने कहा, वायनाड की जनता ने हमेशा लगाया गले
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद दूसरी बार निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे हैं। राहुल ने इस महीने की शुरुआत में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वायनाड में एक विशाल रोडशो कर चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राहुल ने वायनाड से 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी। केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।