सौ दिन का रिपोर्ट कार्ड पेशकर केशव मौर्या ने कहा, कई क्षेत्रों में हुआ लक्ष्य से ज्यादा काम

केशव मौर्या रिपोर्ट कार्ड
मीडिया के सामने अपनी बात रखते केशव मौर्या।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या अपने विभाग के सौ दिन के कामकाज का लेखा-जोखा बुधवार को प्रस्तुत किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ही विभाग ने सौ दिन के भीतर अपने लक्ष्य हासिल किए हैं। सौ दिन के लिए जो कार्ययोजना बनाई गई थी उसे विभागवार पूरा किया गया। कई क्षेत्रों में लक्ष्य से ज्यादा काम हुआ है। मौर्या ने कहा कि सबसे खुशी की बात यह है कि सौ दिन के भीतर ही एक लाख पीएम आवास और आठ हजार मुख्यमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य पूरा किया गया है।

लोकभवन में आज एक प्रेसवार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हम सौ दिन के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सरकार के सौ दिन पूरे होने के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ की भी प्रेस से बात हुई थी। विभागवार भी जानकारी सबसे साझा की जाएगी। इस क्रम में आज मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जो हमने लक्ष्य तय किया था उसे हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने पेश किया अपनी सरकार के सौ दिन का ‘रिपोर्ट कार्ड’, कहा, यूपी में स्थापित हुआ कानून राज

साथ ही कहा कि सौ दिन के बाद जब हम अगले लक्ष्य को लेकर सबसे दोबारा भेंट करेंगे तो आगे की जानकारी देंगे। सरकार ने पहले सौ दिन में ग्राम्य विकास को नया स्वरूप देने का काम किया है। अभी हमने जो लक्ष्य रखा था उसे पूरा कर लिया गया है। हमने 50 हजार समूह बनाने में कामयाब हुए हैं। सौ दिन के अंदर ही 80 हजार समूहों के खाते में पैसा भेजने का काम किया गया है। आंगनबाड़ी के माध्यम से प्रोत्साहन किया गया है। इस क्रम में बच्चों को भोजन देने की टेंडर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

केशव मौर्या ने आगे कहा कि मनरेगा के माध्यम से लक्ष्य यही है कि गरीबों का दुख दूर करें। इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से अनेक तरह के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसके लिए 29 लाख परिवारों को रोजगार प्रदान करते हुए नौ करोड़ मानवदिवस सृजित किए गए। इससे गरीबों के सामने रोजगार का संकट दूर करने में सफलता मिली है। आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर पीएम मोदी के निर्देशानुसार और सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हर लोकसभा क्षेत्र में 75 अमृत सरोवर बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। इसको लेकर छह हजार से ज्यादा अमृत सरोवर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने कहा, “अखिलेश के नेतृत्‍व में सपा हार चुकी लोकसभा व विधानसभा का चार चुनाव, चाहिए भाजपा का सुशासन”